शिक्षण प्रशिक्षण में नई तकनीक आज के समय की मांग : प्रो. सोमनाथ
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 1 जनवरी। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने शुक्रवार को फैकल्टी डेवलेपमेंट सेन्टर द्वारा उच्च शिक्षा में शिक्षक प्रशिक्षकों के वित्त कौशल संवर्धन के लिए शैक्षणिक उत्कृष्टता पर एक प्रशिक्षण मैनुअल जारी किया गया। फैकल्टी डेवलेपमेंट सेन्टर की पहल पर बधाई देते हुए कुलपति प्रो. सोमनाथ ने उन्हें भविष्य में भी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में शिक्षक प्रशिक्षक की अहम भूमिका होती है। शिक्षण प्रशिक्षण में नई तकनीक का उपयोग आज के समय की मांग है।
इस अवसर पर परियोजना समन्वयक प्रो. नीरा वर्मा व सहसमन्वयक डॉ. तरूणा ढल ने बताया कि इस विश्वविद्यालय में 2018 से शिक्षक और शिक्षण पर पंडित मदन मोहन मालवीय राष्ट्रीय मिशन (पीएमएमएनएमटीटी) के तहत संकाय विकास केंद्र की स्थापना की गई थी। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण मैनुअल में फैकल्टी डेवलपमेंट के प्रशिक्षण के लिए 6 मॉड्यूल है। भारत में उच्च शिक्षा के लिए संकाय के लिए 17 शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिनमें फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम, शॉर्ट-टर्म कोर्स, वर्कशॉप और वेबिनार आदि शामिल हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा, डीन अकेडमिक अफेयर प्रो. मंजूला चौधरी, लोकसम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. ब्रजेश साहनी, प्रो. रजनीश शर्मा, प्रो. तेजेन्द्र शर्मा, लोकसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर उपस्थित रहे।