लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
रेवाड़ी । हरियाणा सरकार में लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि केन्द्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में लगातार ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए देश-प्रदेश में समान विकास के कार्य कर रही है। यह सरकार गरीब को मजबूत करने का काम कर रही है। हाल ही में इस दिशा में अनेकों निर्णय लिए गए हैं, जिससे गरीब परिवारों को योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचा है।
लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल रविवार को भालखी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत गरीब परिवारों के घर पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसे नेट मीटर से जोड़ा जाएगा। इससे खपत के बाद जो बिजली बचती है और वह विभाग को जाती है उसका चार्ज विभाग को देना पड़ेगा। इस योजना से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
अगले दो महीने महत्वपूर्ण, कार्यकर्ता पूरी मेहनत और लग्न से करें काम : डा. बनवारी लाल
लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा आगामी विधानसभा सभा चुनाव के दृष्टिगत अगले दो माह बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। कार्यकर्ता मजबूती के साथ पूरी मेहनत और लग्न के साथ प्रचार में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि विधानसभा चुनाव 2024 में भी जिला के कर्मठ कार्यकर्ता पार्टी को हरियाणा में तीसरी बार जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा करेंगे।
कार्यकर्ता सम्मेलन में बाबू वीर कुमार यादव, खोल मंडल अध्यक्ष जितेंद्र यादव, बावल मंडल अध्यक्ष अमरजीत सिंह, डॉ अरविंद यादव कुंड,जिला महामंत्री सत्यदेव यादव, जिला उपाध्यक्ष कुलदीप चौहान, महिला मोर्चा प्रदेश सचिव हेमलता तंवर उपस्थित रहे ।