बीजेपी ने अग्निवीर योजना लाकर हरियाणा के नौजवानों के सपने को कुचला : संजय सिंह
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
पानीपत । आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने रविवार को पानीपत में बदलाव जनसभा को संबोधित कर हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल के लिए प्रदेश की जनता का समर्थन मांगा। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता मौजूद रहे। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी ने देश की राजनीति में एक उम्मीद पैदा की है। आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की अगुआई में तीन बार दिल्ली में सरकार बनाकर जनता के लिए सभी सुविधाएं देने का काम किया है। पंजाब में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाकर सरदार भगवंत मान की अगुआई में जनता की सभी सुविधाएं दी जा रही हैं। जो सुविधाएं दिल्ली और पंजाब में मिल रही हैं आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हरियाणा में भी दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि पानीपत में चारों तरफ टोल की लूट चल रही है। यदि आपने इस सरकार को बदल दिया तो इस टोल के ढोल को फोड़ने का काम आम आदमी पार्टी करेगी। पंजाब में सरदार भगवंत मान की सरकार ने 17 से ज्यादा टोल उखाड़कर फेंक दिए।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में 47 बार पेपर लीक हुआ और हरियाणा को नौजवान बेरोजगारी की मार झेलने को मजबूर है। जिस नौजवान का सपना देश की रक्षा करने का होता था, बीजेपी ने अग्निवीर योजना लाकर उस सपने को कुचलने का काम किया। हरियाणा के हर गांव के बाहर गेट पर किसी न किसी शहीद को नाम होता है, हरियाणा वीरों की धरती है। प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि अग्निवीर योजना से भारत की सेना को युवा बना रहे हैं। प्रधानमंत्री बताएं कि जिस सेना ने पाकिस्तान को बार बार हराने का काम किया क्या वो सेना युवा नहीं थी? जिसने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए हमारी वो सेना युवा भी, बहादुर भी और पराकर्मी भी थी। यदि सेना को युवा बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले देश के प्रधानमंत्री को युवा बनाइये। मोदी जी खुद 73 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बन गए और हरियाणा के युवा को 21 साल में रिटायर कर रहे हैं।
‘‘आप’’ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली ने अंदर 24 घंटे बिजली मुफ्त दी। 24 घंटे पानी दिया और मुफ्त दिया। दुनिया के सबसे बेहतरीन स्कूल बनाए और मुफ्त शिक्षा दी। दुनिया के सबसे बेहतरीन स्कूल बनाए और हर गांव और मोहल्ले में मुफ्त ईलाज की सुविधा दी। महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा दी, बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा पर भेजा। दिल्ली को बदल दिया और पंजाब को बदलने लग रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के एक तरफ दिल्ली और एक तरफ पंजाब है, लेकिन हरियाणा के अंदर भ्रष्टाचार का बोलबाला है। हरियाणा सरकार इस देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है। 100 करोड़ का सहकारिता घोटाला, 162 करोड़ का पेंशन घोटाला और बीजेपी राज के अंदर 47 पेपर लीक हो चुके हैं। शिक्षा विभाग के अंदर 4 लाख बच्चों को फर्जी भर्ती दिखाकर करोड़ों का गबन किया। बच्चों के नाम पर किताबों के पैसे खा हुए, यूनिफॉर्म के पैसे खा गए। लगातार स्कूली व्यवस्था को खराब किया जा रहा है।