जाति धर्म के बजाय प्रदेश के लोगों को भृष्टाचार, बेरोजगारी, झूठे एनकाउंटर व ओवरलोडिंग जैसे मुद्दों को आधार बनाकर अपना कीमती वोट उपयुक्त प्रत्याशी को दें हरियाणा वासी – तक्षक ( पूर्व मंत्री निहाल तक्षक के पौत्र )
धनखड़ द्वारा 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग को भी अस्वीकृत करना हरियाणा के अब तक के सबसे बड़े घोटाले को छुपाने की सरकार की मंशा करता है जाहिर – तक्षक
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़ । चंडीगढ़ प्रेस क्लब पहुंचे चरखी दादरी के एडवोकेट संजीव तक्षक ने खुलासा किया कि हरियाणा में मौजूदा सरकार में भृष्टाचार चरम सीमा पर है , उन्होंने बताया कि 2017 से वह करोड़ों रुपए के घोटालों को उजागर कर रहे हैं लेकिन सरकारों के कान पर जूं भी नही रेंग रही है । उन्होंने सरकार पर ओवर लोडिंग से अवैध कमाई बंद करने की गुहार लगाई।
एडवोकेट तक्षक का कहना है कि हरियाणा की भोली भाली जनता के टैक्स के पैसे से सरकार अवैध रूप से अपनी जेबें भर रही है ।करोड़ों के नुकसान के अलावा हर वर्ष ओवरलोडेड ट्रकों से सैकड़ों लोग अपनी जान गवां बैठते हैं , वर्ष 2019 का उदाहरण देते हुए तक्षक ने बताया कि केवल 2019 में ही 40 लोगों ने ओवररेटेड वाहनों की चपेट में अपनी जान गवाई।
इसी प्रकार पुलिस द्वारा झूठे एनकाउंटर के खिलाफ उन्होंने गत कई वर्षों से मोर्चा खोला हुआ है उसके तहत 3 एनकाउंटर के पुलिसकर्मी जेलों में है और मुकदमे चल रहे हैं। गौरतलब है की तक्षक चंडीगढ़ में कांग्रेस हाई कमान के पास अपनी दावेदारी पेश करने आए थे और उनका कहना है कि यदि उन्हें इस बार जनता विधानसभा में भेजती है तो लगभग पूरे हरियाणा में ट्रैकों की ओवरलोडिंग को सख्ती से बंद करवा दिया जाएगा जिससे सैकड़ो जान भी बचेगी और आमजनों के टैक्स के करोड़ों रुपए भी बचेंगे ।
तक्षक ने बताया कि पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन के बाद हरियाणा सरकार ओवरलोडिंग के मामले में कुछ सख्त जरूर हुई है लेकिन अभी भी ओवरलोडिंग के मामले में घोर भ्रष्टाचार जारी है।