न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,1अगस्त। हमें अपने व परिवार के सदस्यों के जन्म दिवस पर पौधारोपण करने का प्रयास करना चाहिए। ऐसा कर हम अपने उत्सव को जीवन-भर के लिए यादगार बना सकते हैं तथा पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकते हैं। इस दिन पौधा लगाने से हमें उस पौधे के साथ भावनात्मक रूप से लगाव भी हो जाता है। ये विचार रेखा शर्मा ने हम फाउंडेशन द्वारा उनके जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रखे। कार्यक्रम का आयोजन बाजीगर डेरा , दयालपुर में आयोजित किया गया था। संस्था के सुखविंदर मुछाल ने बताया कि गांव के लोगों के साथ मिलकर अभी तक 200 पौधे सड़क के दोनों तरफ लगाए गए हैं। इन पौधों को गांव के बच्चों के नाम दिए गये है तथा वे ही बच्चे इनकी देखभाल कर रहे हैं। आज के कार्यक्रम में संजय चौधरी, विकास शर्मा, अमित चौधरी , मनोज सैनी, विक्रम टामक , गगनदीप गिल, बिंदु बतान आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।