न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 2 जनवरी। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएमएफएमई योजना में जिला उद्योग केंद्र कुरुक्षेत्र द्वारा जिला स्तर रिसोर्स पर्सन की के लिए आवेदन कर सकते है। इसके लिए सम्बन्ध्ति आवेदनकर्ता द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से फूड टेक्रोलॉजी/फुड इंजिनियरिंग में डिप्लोमा व डिग्री होनी चाहिए। सम्बन्धित विषय में 3 से 5 साल का अनुभव होना चाहिए। रिसार्स पर्सन को भुगतान बैंक द्वारा उन्हें ऋण की मंजूरी के बाद उनके द्वारा मंजूर करवाए गए प्रत्येक लोन के आधार पर किया जाएगा। प्रत्येक रिसार्स पर्सन को 20 हजार प्रति बैंक लोन मंजूर करवाने दिया जाएगा, जिसमें 50 प्रतिशत राशि इकाईयों द्वारा जीएसटी एफएसएसएआई और उद्योग पंजीकरण लेने के बाद किया जाएगा व शेष 50 प्रतिशत राशि का भुगतान बैंक ऋण की मंजूरी के बाद किया जाएगा। प्रार्थी अपना आवेदन जिला उद्योग केन्द्र कुरुक्षेत्र या फिर कार्यालय की ई-मेल आईडी जेडीडीआईसीकेकेआर1एटदरेटजीमेलडाटकाम पर कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01744-220386 पर सम्पर्क किया जा सकता है। यह जानकारी जिला उद्योग केन्द्र कुरुक्षेत्र के कार्यकारी उप-निदेशक ने दी है।