परिवहन मंत्री ने बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता व आबकारी विभाग के डीईटीसी को शो कॉज नोटिस जारी करने आदेश
एसडीएम थानेसर शिकायतकर्ता और दूसरी पार्टी से बातचीत कर एक सप्ताह के अंदर देंगे रिपोर्ट
सिंचाई विभाग के एक्सईन को गांव नैसी की ड्रेन कार्य का निरीक्षण करने के दिए आदेश
एसडीएम, डीएसपी, तहसीलदार व कानूनगो की टीम मौके पर जाकर करेगी जमीन के हिस्सेदारी की जांच
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । हरियाणा के परिवहन, महिला एवं बाल विकास मंत्री असीम गोयल ने हाउस में शिकायतकर्ताओं के साथ ठीक व्यवहार ना करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता को सस्पेंड करने आदेश दिए है। इसके साथ ही जिला लोक संपर्क एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक में बिना अनुमति गैर हाजिर रहने पर बिजली विभाग के ही एक दूसरे कार्यकारी अभियंता तथा आबकारी विभाग के डीईटीसी को शो कॉज नोटिस जारी करने के आदेश दिए है।
हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल शुक्रवार को न्यू लघु सचिवालय के सभागार में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस कष्ट निवारण समिति की बैठक में सबसे पहले उपायुक्त सुशील सारवान ने परिवहन मंत्री असीम गोयल, राज्य मंत्री सुभाष सुधा का स्वागत किया और एजेंडे की शिकायतों पर प्रकाश डाला। इस बैठक में परिवहन मंत्री असीम गोयल ने 14 में से 9 शिकायतों का मौके पर समाधान किया और लंबित 5 शिकायतों पर अधिकारियों को कार्रवाई करने के उपरांत आगामी बैठक से पहले रिपोर्ट भेजन के आदेश दिए। इस एजेंडे के अलावा परिवहन मंत्री ने 28 शिकायतों पर सुनवाई की और इनमें से भी अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया।