न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। गीता निकेतन आवासीय विद्यालय में शनिवार 3 अगस्त को डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया । महर्षि मारकंडेश्वर डेंटल कॉलेज मुलाना के सौजन्य से कॉलेज के डेंटल विभागाध्यक्ष दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में डॉक्टर श्रीजीत कृष्णा, डॉक्टर तजिंदर सिंह , डॉक्टर सदफ मुख्तार , डॉ नितिन, डॉक्टर किरणमय, डॉक्टर शंखा सुब्रतो , डॉक्टर निकिता तथा डॉक्टर दीप्ति की टीम ने छात्रों के दांतों का निरीक्षण किया तथा दांतों की देखभाल की जानकारी दी । इस कैंप में विद्यालय छात्रावास के छठी से 12वीं कक्षा के 550 विद्यार्थियों ने भाग लिया । इस अवसर पर लकड़ी के टूथब्रश व टूथपेस्ट भी बाँटे गए। बच्चों को ओरल हाइजीन तथा दांतों को साफ करने के तरीके की भी जानकारी दी गई । बच्चों को दांतों की बीमारियों के बारे में तथा बीमारी की अवस्था तथा उचित उपचार के बारे में अवगत कराया गया। दांतों व मसूड़े को स्वस्थ रखने के तरीके बताए गए। डॉक्टर सचदेवा ने बताया कि चेहरे की खूबसूरती के साथ-साथ अच्छी सेहत का संबंध सुंदर व स्वस्थ दातों से है । शरीर के अन्य अंगों के साथ-साथ दांतों की सुरक्षा अति आवश्यक है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य नारायण सिंह, छात्रावास प्रमुख तेजवीर सिंह गतिविधि प्रमुख अछरू कुमार के अलावा विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।