कुरुक्षेत्र की हर ग्राम पंचायत में बनेंगी 7 डिजिटल वॉल पेंटिंग
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं तथा विकासात्मक उपलब्धियों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने में सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग, हरियाणा बेहतरीन ढंग से अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन कर रहा है। हरियाणा के सभी जिलों में समाधान शिविर में जन सुनवाई की बात हो अथवा विभागीय माध्यम से आधारभूत ढांचागत विकास कराने की बात, हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह के कुशल नेतृत्व में अब हरियाणा राज्य नॉन स्टॉप तरीके से आगे बढ़ रहा है।
जिला की हर ग्राम पंचायत में बनेगी 7 डिजिटल वॉल पेंटिंग
सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक मनदीप सिंह बराड़ के निर्देशानुसार सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से कुरुक्षेत्र जिला की हर ग्राम पंचायतों के सरकारी भवनों पर 7 डिजिटल वॉल पेंटिंग करवाई जा रही है ताकि अब तक योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित लोग भी लाभान्वित हो सकें। इसी कड़ी में म्हारा हरियाणा-नॉन स्टॉप हरियाणा थीम पर कुरुक्षेत्र सहित प्रदेश के सभी बस स्टैंड पर ऑडियो-वीडियो जिंगल्स भी बज रहे हैं।
वॉल पेंटिंग में नजर आ रही नॉन स्टॉप हरियाणा की झलक
आम जनता को जागरूक करने की इस मुहिम के तहत हरियाणा सरकार की ओर से वॉल पेंटिंग व अन्य प्रचार माध्यमों से योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। जागरूकता संदेश में बताया गया है कि हम हरियाणवी अब हैप्पी कार्ड से नि:शुल्क बस यात्रा करते हैं, अब हम 24 घंटे बिजली पाते हैं, बिना टेंशन घर बैठे पेंशन पाते हैं, अब पंचायतों में 50 प्रतिशत महिलाओं को चुनते हैं, अब हर घर नल से स्वच्छ जल मिल रहा है, 100 फीसदी धुंआ मुक्त रसोई में खाना बन रहा है, बिना पर्ची-बिना खर्ची के सरकारी नौकरी पा रहे हैं, लाल डोरा मुक्त हमारे गांव हो रहे हैं, निशुल्क तीर्थ दर्शन के लिए लोग जा रहे हैं, फसलें एमएसपी पर बिक रही हैं सहित बिना भेदभाव पंचायतों के खाते में सीधा पैसा पहुंच रहा है और तभी तो बन रहा है म्हारा हरियाणा-नॉन स्टॉप हरियाणा।