न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। आज, माँ भद्रकाली शक्तिपीठ कुरुक्षेत्र में माँ भद्रकाली जी की भक्त व बड़खल , फरीदाबाद से विधायक , वर्तमान शिक्षा मंत्री, हरियाणा सीमा त्रिखा जी माँ का आशीर्वाद लेने पहुंची। सर्वप्रथम टीम शक्तिपीठ द्वारा उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया । इसके बाद उन्होंने पावन- पवित्र शक्तिस्थल श्री देवीकूप पर माँ की विधिवत पूजा की व माथा टेका और अश्वों का जौड़ा पुष्पांजलि के साथ अर्पित किया । पीठाध्यक्ष पं .सतपाल शर्मा ने माँ की लाल चुनरी व पुष्पमाला से उनका भव्य स्वागत – सत्कार किया । उन्होंने सीमा त्रिखा को माँ का प्रसाद व आशीर्वाद देकर उनके सेवा भावी यशस्वी जीवन की मंगल कामना की । पीठाध्यक्ष पं. सतपाल शर्मा व माता जी श्रीमती शिमला देवी जी के सानिध्य में मंत्री द्वारा माँ भद्रकाली जी का पूजन-अर्चन किया गया व माँ से प्रार्थना की कि वे अपने सभी भक्तों पर इसी प्रकार अपना आशीर्वाद बनाए रखें । पञ्चदीप आरती – वन्दन किया व माँ को पन्चमेवे व केलों का भोग अर्पित किया । माँ को लाल- चुनरी , लाल वस्त्र , सिंदूर व नारियल इत्यादि भेंट अर्पित किया । माँ के दाएं टखने के चांदी स्वरूप पर दूध, दही, मक्खन, शहद, घी, गुलाब जल, चन्दन, केसर, गंगाजल इत्यादि का लेप किया गया । कन्या शैविल का पूजन किया । पं. श्री अनिल शर्मा द्वारा श्रद्धापूर्वक पूजन कराया गया । माननीय सीमा त्रिखा ने कहा कि वे पहले भी कई बार शक्तिपीठ में दर्शन कर चुकी हैं और हर बार उन्हें आध्यात्म की शक्ति का अनुभव होता है। उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा प्रदेश वासियों की वे और भी अधिक शक्ति से सेवा कर सकें ऐसी सेवा भाव के लिए माता रानी जी से प्रार्थना करने के लिए शक्तिपीठ में दर्शनों के लिए आती हैं । उनके मन का भाव माँ की भक्ति से जुड़ा हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि वे माँ की बेटी हैं और माँ का आशीर्वाद लेने आती रहेंगी । अंत में गुरु जी ने उन्हें माँ का प्रशाद व देवी भागवत आशीर्वाद में दी । आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के पी एस व कम्युनिकेशन मंत्रालय में सीनियर अधिकारी अभिनव प्रताप सिंह ने भी सपरिवार दर्शन किए।
इस मौके पर एम के मौदगिल, जीवन मौदगिल, डॉ अनु पॉल शर्मा , स्नेहिल शर्मा, कार्यालय सेवादार राकेश सैनी, आशीष दीक्षित, सुनील जोशी इत्यादि भक्त उपस्थित रहे ।