ब्लॉक समिति भूना के चेयरमैन महेंद्र जांडिल ने भी थामा कांग्रेस का दामन
करीब 50 पार्षद, पूर्व पार्षद, पूर्व प्रत्याशी व अन्य दलों को छोड़कर आए नेता बने कांग्रेसी
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़ । पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में आज पार्टी में बंपर ज्वाइनिंग हुई। आज पार्षद, पूर्व पार्षद, पूर्व प्रत्याशी समेत बीजेपी, जेजेपी, इनेलो, आप व अन्य दलों को छोड़कर आए करीब 50 नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। हुड्डा और उदयभान ने सभी नेताओं का पार्टी में स्वागत किया और उन्हें पूर्ण मान-सम्मान का भरोसा दिलाया।
ज्वाइनिंग समारोह में आज सोनिया दुहन(राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार, छात्र ईकाई), (महेंद्र जांडिल (चेयरमैन ब्लॉक समिति भूना, फतेहाबाद), अनिल मांटा (पूर्व चेयरमैन नगर पालिका, लाडवा), आजाद सिंह वाल्मिकी (पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, बवानीखेड़ा), जसबीर पंजेटा (जिला परिषद सदस्य), चौधरी परनीत पहल (पूर्व प्रत्याशी, बरोदा विधानसभा), गुरदेव सिंह सूरा (प्रदेश उपप्रधान, आम आदमी पार्टी), परमिंदर सिंह (संयुक्त सचिव, आम आदमी पार्टी लोकसभा, कुरुक्षेत्र), सुभाष (अध्यक्ष, सरपंच एसोसिएशन, लाडवा ब्लॉक, कुरुक्षेत्र), रोहित मेहरा (महामंत्री जेजेपी, कुरुक्षेत्र) ने आज कांग्रेस का दामन थामा।
साथ ही जगमाल सिंह (जिला प्रेस प्रवक्ता, जेजेपी, यमुनानगर), रमेश मुंडाखेड़ा, (पूर्व महासचिव, जेजेपी), राकेश चौधरी (पूर्व लोकसभा प्रत्याशी, मुलाना), जावेद खान (पूर्व चेयरमैन, मेवात विकास समिति), जयकुमार, (जिला प्रधान, हरियाणा जनसेना पार्टी, यमुनानगर), रोहतास (पूर्व जिला पार्षद, सोनीपत), रणजीत नंबरदार (वरिष्ठ इनेलो नेता, इंद्री), सिराजुद्दीन सिराज (राज्य उप-प्रधान पिछडा वर्ग, जेजेपी), सुखबीर गुर्जर (जिला अध्यक्ष, बैकवर्ड सैल, जेजेपी, नूंह), चौधरी बलकार सिंह बड़साल (जिला उपप्रधान, जेजेपी, करनाल), चौधरी प्रवीण शामगढ़ (सचिव, जेजेपी), गुलशन शर्मा (ब्लाक प्रधान, लाडवा), सोनू झंझाड़ी (युवा नेता, जेजेपी), एडवोकेट निर्मल सिंह (प्रधान जिला बार एसोसिएशन, करनाल), भरत सिंह, (पूर्व सरपंच,सतोंडी) , राज (सरपंच बाजिध-जट्टान), राजिंद्र (पूर्व सरपंच, बसताड़ा), सूरज (सरपंच, पुंडरी), सुभाष शर्मा (सरपंच, खेड़ा- छपर), अमित (सरपंच, सरफबाद-माजरा) समेत सैंड़कों लोगों ने भी कांग्रेस ज्वाइन की।
इस मौके पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, कांग्रेस का कुनबा विस्तार लेता जा रहा है। पिछले 2 साल में 42 पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, सांसद, पूर्व सांसद कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं। 3 मौजूदा विधायकों ने भी पार्टी को समर्थन दिया है। कांग्रेस के ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान को भी लोगों का भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है। चुनाव से पहले ही स्पष्ट हो चुका है कि इसबार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।