बालीवुड की अनेक फिल्मों सहित बहुचर्चित फिल्म द लीजेंड आफ भगत सिंह में निभाई थी चंद्रशेखर आजाद की यादगार भूमिका
एनडी हिंदुस्तान संवाददाता
कुरुक्षेत्र। माँ भद्रकाली शक्तिपीठ कुरुक्षेत्र में मां भद्रकाली जी के भक्त व भारतीय फिल्म और टेलीविजन चरित्र अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे । अखिलेंद्र मिश्रा जी हिट टेलीविजन श्रृंखला चंद्रकांता में क्रूर सिंह की भूमिका के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने हिंदू महाकाव्य रामायण के 2008 के टेलीविजन रूपांतरण में राक्षस राजा रावण की भूमिका भी निभाई थी । सर्वप्रथम टीम शक्तिपीठ द्वारा उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया । इसके बाद उन्होंने पावन- पवित्र शक्तिस्थल श्री देवीकूप पर माँ की विधिवत पूजा की व माथा टेका और अश्वों का जौड़ा अर्पित किया । माताजी श्रीमती शिमला देवी ने माँ की लाल चुनरी व पुष्पमाला से उनका भव्य स्वागत – सत्कार किया ।
उन्होंने अखिलेंद्र मिश्रा को माँ का प्रसाद व आशीर्वाद देकर उनके सेवा भावी यशस्वी जीवन की मंगल कामना की । माता जी श्रीमती शिमला देवी जी के सानिध्य में अखिलेंद्र द्वारा माँ भद्रकाली जी का पूजन-अर्चन किया गया व माँ से प्रार्थना की कि वे अपने सभी भक्तों पर इसी प्रकार अपना आशीर्वाद बनाए रखें । पञ्चदीप आरती – वन्दन व भोग अर्पित किया । माँ को लाल- चुनरी , लाल वस्त्र , सिंदूर व नारियल इत्यादि भेंट अर्पित किया । माँ के दाएं टखने के चांदी स्वरूप पर दूध, दही, मक्खन, शहद, घी, गुलाब जल, चन्दन, केसर, गंगाजल इत्यादि का लेप किया गया । पं. श्री अनिल शर्मा द्वारा श्रद्धापूर्वक पूजन कराया गया ।
अखिलेंद्र ने कहा कि उन्हें शक्तिपीठ में माँ की ममता व प्रेम का अनुभव हुआ । मंदिर का महाभारत से जुड़ा इतिहास जानने के बाद उन्होंने कहा की मुझे गर्व है कि ऐतिहासिक व आध्यात्मिक माँ भद्रकाली शक्तिपीठ में आकर उन्हें पूजा अर्चना करने का सौभाग्य मिला । उन्होंने आगे कहा कि माँ की प्रतिमा को देख उनके मन का भाव माँ की भक्ति से जुड़ गया । अंत में माताजी शिमला देवी जी ने उन्हें माँ का प्रशाद व देवी भागवत आशीर्वाद में दी । इस मौके पर एम के मौदगिल, जीवन मौदगिल, डॉ अनु पॉल शर्मा , कार्यालय सेवादार राकेश सैनी, आशीष दीक्षित , सुमित , सौरभ, धीरज इत्यादि भक्त उपस्थित रहे ।