एनडी हिंदुस्तान संवाददाता
अंबाला। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट एवं पंजाब हरियाणा बार काऊंसिल के कॉप्टेड सदस्य वासु रंजन शांडिल्य ने केंद्रीय रेल राज्य एवं फूड प्रोसेसिंग राज्य मंत्री एवं लुधियाना के तीन बार लगातार सांसद रहे रवनीत सिंह बिट्टू से मुलाकात कर फरवरी 2024 से बंद पड़े शंभू बॉर्डर को खोलने की मांग की है। एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने केंद्रीय मंत्री एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री शहीद सरदार बेअंत सिंह के पोते रवनीत सिंह बिट्टू से कहा कि उन्होंने हमेशा आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाई, जनहितों को लेकर लड़ाई लड़ी और वासु रंजन ने कहा कि वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व देश के गृह मंत्री अमित शाह सहित हरियाणा के मुख्यमंत्री से शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर बातचीत करें। एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने कहा कि न केवल हरियाणा अंबाला जिला का व्यापार ठप्प पड़ा है बल्कि पंजाब व पटियाला जिला, मोहाली जिला का व्यापार, दुकानदार, मजदूर भुखमरी के कगार पर आ चुके हैं।
वासु रंजन शांडिल्य ने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से चंडीगढ़ मुलाकात कर बताया कि उन्होंने शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में भी जनहित याचिका दायर की थी और हाईकोर्ट ने हरियाणा व पंजाब सरकार को शंभू बॉर्डर खोलने के आदेश दिए थे लेकिन वासु रंजन शांडिल्य ने केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू को बताया कि दुख की बात है कि हाईकोर्ट के आदेशों को हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती थी। हालांकि वासु रंजन ने केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू को कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ के समक्ष यह बता चुके हैं कि अंबाला व पटियाला जिला भुखमरी के कगार पर है जिस पर अब 12 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। वासु रंजन ने केंद्रीय मंत्री को यह भी बताया कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में मांग की है कि ऐसी गाइड लाइन जारी की जाए कि कोई भी व्यक्ति या सरकार रोड को या बॉर्डर को सील न कर सके। रवनीत सिंह बिट्टू ने वासु रंजन शांडिल्य को आश्वासन दिया कि वह इस बारे वह गृह मंत्री अमित शाह से बात करेंगे और प्रयास करेंगे कि हरियाणा सरकार अपने स्तर पर बॉर्डर खोल दे क्योंकि दोनों ही राज्यों को परेशानी हो रही है ।