एनडी हिंदुस्तान संवाददाता
कुरुक्षेत्र। माँ भद्रकाली शक्तिपीठ कुरुक्षेत्र में माँ भद्रकाली जी की भक्त व भारतीय अभिनेत्री, पार्श्व गायिका, पूर्व सांसद और राजनीतिज्ञ रूपा गांगुली माँ का आशीर्वाद लेने पहुंची । रूपा गांगुली हिट टेलीविजन श्रृंखला महाभारत में द्रौपदी की भूमिका के लिए जानी जाती हैं और वे पूर्व राज्यसभा मेम्बर भी रह चुकी हैं। साथ ही आज पूर्व राज्यसभा मेम्बर मुनमुन सेन जो कि भारतीय सिनेमा की एक प्रमुख अभिनेत्री भी हैं वे भी भद्रकाली जी के दर्शन के लिए आई । सर्वप्रथम टीम शक्तिपीठ द्वारा उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया ।
इसके बाद उन्होंने पावन- पवित्र शक्तिस्थल श्री देवीकूप पर माँ की विधिवत पूजा की व माथा टेका और अश्वों का जोड़ा अर्पित किया । माता जी श्रीमती शिमला देवी जी ने माँ की लाल चुनरी व पुष्पमाला से उनका भव्य स्वागत – सत्कार किया । उन्होंने रूपा गांगुली व मुन मुन सेन को माँ का प्रसाद व आशीर्वाद देकर उनके सेवा भावी यशस्वी जीवन की मंगल कामना की । माता जी श्रीमती शिमला देवी जी के सानिध्य में रूपा जी व मुनमुन जी द्वारा माँ भद्रकाली जी का पूजन-अर्चन किया गया व माँ से प्रार्थना की कि वे अपने सभी भक्तों पर इसी प्रकार अपना आशीर्वाद बनाए रखें ।
पञ्चदीप आरती – वन्दन व भोग अर्पित किया । माँ को लाल- चुनरी , लाल वस्त्र , सिंदूर व नारियल इत्यादि भेंट अर्पित किया । माँ के दाएं टखने के चांदी स्वरूप पर दूध, दही, मक्खन, शहद, घी, गुलाब जल, चन्दन, केसर, गंगाजल इत्यादि का लेप किया गया । पं. श्री अनिल शर्मा द्वारा श्रद्धापूर्वक पूजन कराया गया । रूपा गांगुली जी ने कहा कि उन्हें शक्तिपीठ में माँ की ममता व प्रेम का अनुभव हुआ । मंदिर का महाभारत से जुड़ा इतिहास जानने के बाद उन्होंने कहा की मुझे गर्व है कि मैं भी महाभारत के क्षण को पुनः जी सकी ।मुन मुन जी ने कहा कि माँ की प्रतिमा को देख उनके मन का भाव माँ की भक्ति से जुड़ गया । अंत में माताजी श्रीमती शिमला देवी जी ने उन्हें माँ का प्रशाद व देवी भागवत आशीर्वाद में दी ।इस मौके पर डॉ अनु पॉल शर्मा , आशीष दीक्षित, सुमित , सौरभ, धीरज इत्यादि भक्त उपस्थित रहे ।