न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,2 जनवरी। नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस(निसा) के तत्वावधान में माइक्रो इनोवेशन अवार्ड्स का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत पूरे भारतवर्ष में ऐसे सौ स्कूलों को चिह्नित एवं पुरस्कृत किया गया ,जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में छोटे-छोटे नवीनीकरण करके बड़े सुधारों की शुरुआत की है। कुरुक्षेत्र के विशिष्ट कॉलोनी स्थित नवयुग सीनियर सेकेंडरी स्कूल को शिक्षा के क्षेत्र में माइक्रो इनोवेशन अवार्ड प्राप्त हुआ । यह अवार्ड अंबाला में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदान किया गया । जिसे स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटर विकास गाबा ने प्राप्त किया ।
अंबाला स्थित किंगफिशर टूरिस्ट केंद्र पर निसा ने अपने पुरस्कारों की घोषणा की । अवार्ड देते हुए निसा के अध्यक्ष डॉ कुलभूषण शर्मा ने बताया कि करोना काल में संस्था के ऐप के जरिए उन्होंने विभिन्न श्रेणियों में प्रविष्ठियां मांगी थी जिसमें माइक्रो इनोवेशन श्रेणी में नवयुग स्कूल का प्रदर्शन सराहनीय रहा । शर्मा ने बताया की नवयुग सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों की नींव मजबूत करने की ओर विशेष ध्यान दिया जाता है तथा पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों का चहुंमुखी विकास करने का पुरजोर प्रयास किया जाता है ।विद्यालय में बच्चों में संस्कार और मानव जाति के कल्याण स्वरूप भावनाओं को विकसित करने की दूरदर्शिता है । विद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर विकास गाबा ने अवार्ड लेते हुए कहा कि विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को संस्कारों की प्रेरणा देने के बहुत अच्छे परिणाम सामने आए हैं जिससे न सिर्फ बच्चे अपनी संस्कृति से जुड़ रहे हैं बल्कि घरों के वातावरण में भी बहुत बदलाव आया है ।
इस कार्यक्रम के दौरान दो पैनल चर्चाओं का आयोजन भी किया गया। इन पैनल चर्चाओं में डॉ.अमित चंद्रा, डॉ. सुशील गुप्ता, डॉ. दिलीप मोदी, सुशील धनखड़, डॉ. कुलदीप आनंद, सीमा दत्त, एवं डॉ. कुलभूषण शर्मा, (राष्ट्रीय अध्यक्ष, नीसा )ने भाग लिया। इन सभी के विचारों से उपस्थित स्कूल संचालकों एवं अध्यापकों को बहुत लाभ मिला। इन दोनों चर्चाओं में ‘एजुकेशन इन क्राइसिस’ एवं ‘ब्लेंडेड टीचिंग एण्ड लर्निंग’ विषयों पर चर्चाएं हुईं। कार्यक्रम के दौरान डॉ. सुशील गुप्ता, (अध्यक्ष, निसा एजुकेशन केयर फंड )ने निसा केयर फंड द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रयासों पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली एवं पंजाब के बावन स्कूलों को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान 10 जरूरतमंद बच्चों को डॉ. कुलभूषण शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, नीसा द्वारा स्मार्ट मोबाइल फोन बांटे गए। डॉ. सुशील गुप्ता ने अपनी तरफ से प्रत्येक बच्चे को प्रथम रिचार्ज के लिए रु 500/- दिए । उन्होंने नीसा द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की चर्चा की और सभी विजेता स्कूलों को नीसा मॉडल स्कूलों में डालने की घोषणा भी की। इस प्रोग्राम के दौरान हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने भी कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्कूलों को पुरस्कार पाने के लिए शुभकामनाए दीं।कार्यक्रम के अंत में आशुतोष गौड़, सीनियर वाइस प्रेज़िडेंट, फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स वेल्फेयर एसोसिएशन, हरियाणा द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया गया।