एनडी हिंदुस्तान संवाददाता
चंडीगढ़। अब 15 अगस्त से हरियाणा के स्कूलों में गुड मार्निंग नहीं,जय हिंद से अभिवादन होगा। यह नियम 15 अगस्त से लागू होने जा रहा है।स्कूली बच्चों की दिनचर्या में राष्ट्रभक्ति के रंग शामिल करने के उद्देश्य से लागू किया है नियम,ताकि विद्यार्थी एक–दूसरे और अपने शिक्षकों का स्वागत ‘गुड मॉर्निंग‘ के स्थान पर ‘जय हिंद‘ से करें। इस संबंध में हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने जिला व ब्लॉक स्तर पर सभी शिक्षा अधिकारियों, प्राचार्यों,मुख्याध्यापकों को निर्देश जारी कर दिए हैं।शिक्षा विभाग ने कहा, “स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने से पहले निर्देशों का पालन हो।जारी निर्देशों में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के इस नारे का इतिहास भी बताया गया है,क्योंकि यह नारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने गढ़ा था और वे ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़े एवं आजाद हिंद सेना का गठन किया किया था।