न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। बीएसएनएल पेंशनर एसोसिएशन हरियाणा सर्कल का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। करनाल के बंसत कुमार को संरक्षक बनाया गया। वहीं जयपाल को अध्यक्ष, कुरुक्षेत्र के देसराज शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उजागर सिंह को उपाध्यक्ष, घरौंडा के यशपाल शर्मा को सर्कल सेक्रेटरी, बलदेव राज चौहान को कोषाध्यक्ष और शाहाबाद के जगदेव गाबा को सर्कल एडवाइजर बनाया गया।
वहीं अध्यक्ष जयपाल की अध्यक्षता में एसोसिएशन का अधिवेशन आयोजित किया गया। इसमें अहमदाबाद से डी-मिस्त्री महासचिव दिनेश मुख्यातिथि रहे। अधिवेशन में बीएसएनएल से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एक जनवरी 2017 से तीसरी वेतन निर्धारित समिति अनुसार 15 प्रतिशत फिटमैंट के साथ पेंशन पुन: निर्धारित करने की मांग सरकार से की गई। उन्होंने कहा कि इसके लिए कैंट दिल्ली और हाई कोर्ट दिल्ली से केस जीत चुके हैं। इसके बावजूद इसका लाभ देने में आनाकानी करने से सेवानिवृत्त कर्मचारियों में रोष है। इसके अलावा 65, 70, 75 वर्ष आयुष के बाद क्रमश: पांच, 10 और 15 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन में अतिरिक्त बढ़ोत्तरी की मांग सरकार से की गई। उन्होंने मांग की कि सीजीएचएस में मेडिकल भत्ते को एक हजार से बढ़ाकर तीन हजार मासिक करने की सरकार से मांग की गई है।