न्यूज़ डेक्स संवाददाता
यमुनानगर। डीएवी गर्ल्स कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। जिसमें 60 छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं ने कला का प्रदर्शन करते हुए देश भक्ति पर आधारित रंगोलियां बनाई। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम फैशन डिजाइनिंग विभाग की इंचार्ज मंजीत कौर की देखरेख में हुआ।
डॉ मीनू जैन ने कहा कि हजारों बलिदानियों की वजह से हमें आजादी मिली है। इस प्रकार के आयोजन छात्राओं में देशभक्ति की भावना को जागृत करते है। प्रतियोगिता में फैशन डिजाइनिंग द्वितीय वर्ष की रजनी व परनीत ने पहला स्थान अर्जित किया। दूसरे स्थान पर निधि, अंशिका , सलोनी व दीक्षा रही। तीसरा स्थान सलोनी, हर्शदीप, वैशाली, रूपिंद्र व सिमरन रही। सांत्वना पुरस्कार नंदिनी, वृंदा, हरजस व शाइन ने अर्जित किया। वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिका विवेक नरूला व फाइन आर्ट विभाग के प्राध्यापक विकास वालिया निर्णायक मंडल में शामिल रहे।