न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 3 जनवरी। राज्य स्तरीय आन लाईन युवा उत्सव की स्क्रीनिंग का कार्य रविवार को कला कीर्ति भवन कुरूक्षेत्र मे सम्पन्न किया गया। राज्यस्तर पर आन लाईन स्क्रीनिंग के अन्र्तगत 22 अलग अलग सांस्कृतिक विधाओं में राष्ट्रीय स्तर के लिये चयन किया गया। विभाग के संयुक्त निदेशक धीरज चहल ने बताया कि आन लाईन वर्चुअल सांस्कृतिक प्रतियोगिता मे उतरी भारत मे सबसे ज्यादा प्रतिभागिता हरियाणा प्रदेश के कलाकारों द्वारा दर्ज करवाई गई है। उन्होंने कहा कि विभाग के प्रधान सचिव योगेन्द्र चौधरी के अथक प्रयास से प्रदेश मे युवा एवं संस्कृति के संवर्धन के लिए जमीनी स्तर पर प्रयास किये जा रहे है। राष्ट्र स्तर पर भी हरियाणा के कलाकार अपनी श्रेष्ठ उपलब्धी दर्ज करवाएंगे।
विभाग की ओर से नियुक्त राज्य एवं राष्ट्र युवा उत्सव के नोडल अधिकारी अनिल कौशिक ने बताया कि राज्य स्तर पर विजेता रहने वाली प्रत्येक विधा की प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान पर रहने वाली टीमे 7 से 9 जनवरी तक फिजिकल आधार पर कला र्कीति भवन कुरुक्षेत्र मे कोविड-19 की हिदायतो के अनुरूप अपनी अपनी कला का प्रर्दशन करेंगी। यह पहला अवसर है जब राष्ट्रीय युवा उत्सव मे पहले तीन स्थानों पर रहने वाली टीमे प्रतिभागिता करेगी। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा विजेता रहने वाले कलाकारों को प्रमाण पत्र व पुरूस्कार प्रदान किए जाएंगे। विभाग द्वारा कलाकारों को हर सम्भव संसाधन प्रदान किये गये है। राष्ट्र स्तर पर 12 से 20 जनवरी तक आयोजित उत्सव मे विजेता रहने वाली टीमो का चयन किया जायेगा। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी बलबीर सिह ने बताया कि विभाग ओर प्रशासन कि ओर से कुरुक्षेत्र मे कलाकारों के लिए कोविड-19 की हिदायतो के अनुसार कार्यक्रम के प्रस्तुतीकरण के साथ साथ रहने व खाने की उचित व्यवस्था की गई है।
राज्य स्तर पर इन विधाओं में किया गया कलाकारों का चयन
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी बलबीर सिह ने कहा कि लोक नृत्य, कंटेम्परी सोलो व ग्रुप डांस, नाटक, नुक्कड नाटक, लोकगीत, कविता भाषण पेंटिग, कले मॉडलिंग, फोटोग्राफी, स्टेन्डअप कोमेडी, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, शास्त्रीय नृत्य, पारम्परिक पोशाक, आधुनिक पोशाक, योगा, क्रिएटिव राईटिंग सहित 22 विधाओं मे विजेता रहने वाली टीमो की स्क्रीनिंग की गई। जिसका परिणाम 4 जनवरी को बाद दोपहर धोषित किया जायेगा।