न्यूज़ डेक्स संवाददाता
करनाल। गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल में विश्व उद्यमिता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं ने बड़ी उमंग और उत्साह के साथ भाग लिया। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के माननीय कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देश अनुसार एवं जिला रोजगार सृजन केंद्र के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुरिंदर सिंह ने विद्यार्थियों को उद्योग के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्राचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों को स्टार्टअप के माध्यम से नए व्यवसाय की शुरुआत करते हुए रोजगार के विभिन्न अवसर उत्पन्न किया जा सकते हैं। प्राचार्य ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत पाठ्यक्रम को इस प्रकार परिवर्तित किया गया है कि विद्यार्थी रोजगार की तरफ उन्मुख हों। वर्तमान युग उद्यमिता और स्टार्टअप का युग है तथा अब अवसरों की कमी नहीं है। हिंदी विभाग के अध्यक्ष डा. वीर सिंह ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री जोसेफ शुम्पीटर को उद्यमिता का जनक माना जाता है जिन्होंने विश्व को इस क्षेत्र में एक नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी रोजगार लेने के साथ-साथ रोजगार देने वाले बनें। इस अवसर पर विद्यार्थी तनीषा, नितिन, आरती, रवि, अंकुश और महक ने भी उद्यमिता दिवस पर अपने विचार रखे। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान सरदार कंवरजीत सिंह प्रिंस ने इस कार्यक्रम के लिए प्राचार्य, स्टाफ और विद्यार्थियों को बधाई दी।