एथलेटिक्स में 17 स्वर्ण पदकों सहित फुटबाल, हैंडबाल, बास्केटबाल व कबड्डी में रहा प्रथम
गुरुकुल के संरक्षक एवं गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भेजी शुभकामनाएं
एनडी हिंदुस्तान संवाददाता
कुरुक्षेत्र।हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा करवायी गई स्कूल गेम्स प्रतियोगिता में गुरुकुल के खिलाडियों ने पदकों की बरसात करते हुए विभिन्न खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया और गुरुकुल सहित अपने गुरुओं का सम्मान बढ़ाया। खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में थानेसर खण्ड के विभिन्न स्कूलों के खिलाडियों ने भाग लिया जिन्हें पछाड़ते हुए गुरुकुल के खिलाड़ी अपने शानदार खेल प्रदर्शन के कारण पूरी टूर्नामेंट में छाए रहे। एथलेटिक्स में सबसे ज्यादा 17 स्वर्ण और 17 रजत पदक गुरुकुल के खिलाडियों ने हासिल किये। खिलाडियों के शानदार प्रदर्शन पर प्रधान राजकुमार गर्ग, निदेशक बिग्रेडियर डॉ. प्रवीण कुमार, प्राचार्य सूबे प्रताप व व्यवस्थापक रामनिवास आर्य, मुख्य संरक्षक संजीव आर्य ने सभी खिलाडियों को बधाई दी साथ ही आगामी प्रतियोगिताओं में भी शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
बिग्रेडियर डॉ. प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा 22 व 23 अगस्त को खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें गुरुकुल की फुटबाल, हैंडबाल, बास्केटबाल, नेटबाल और कबड्डी की अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 तीनों की वर्गों की टीमें प्रथम रहीं। शूटिंग में अंडर-19 में 2 स्वर्ण पदक, 1 रजत तथा 2 कांस्य पदक हासिल किये वहीं अंडर-14 में एक स्वर्ण और एक रजत पदक हासिल किया। इसी प्रकार जूडो-कराटे, ताइक्वांडो में सात एक स्वर्ण प्रदक गुरुकुल के नाम रहा। प्रतियोगिता के अंडर-19 वर्ग में गुरुकुल की वालीवाल, खो-खो और बैडमिंटन व योगा की टीमों ने भी प्रथम स्थान हासिल किया।
बहरहाल, खण्ड स्तरीय स्कूल गेम्स प्रतियोगिता में गुरुकुल कुरुक्षेत्र के खिलाड़ी हर खेल में अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन से छाए रहे। खिलाड़ियों की सफलता से गुरुकुल में उत्साह का माहौल है। गुजरात के महामहिम राज्यपाल आचार्य श्री देवव्रत जी ने भी गुरुकुल के सभी खिलाडियों सहित तमाम खेल प्रशिक्षकों व गुरुकुल प्रबंधन को इसके लिए बधाई दी है।