एनडी हिंदुस्तान संवाददाता
कुरुक्षेत्र।भारतीय प्रादेशिक सेना के 75 वर्ष प्लेटिनम जुबली के अवसर पर सियाचिन से इंद्रा पॉइंट अंडमान निकोबार 5500 किलोमीटर साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया । जो की 30 जुलाई को सियाचिन से रवाना हुई थी ।कुरूक्षेत्र पहुँचने पर 102 पैदलवाहिनी प्रादेशिक सेना के पूर्व सैनिकों ने साइकिल रैली का भव्य स्वागत किया और साथ ही अपने साथियों से मिलकर पूर्व सैनिकों की ख़ुशी का ठिकाना न रहा । सूबेदार रवींद्र कौशिक के साथ ज़िला सैनिक कल्याण बोर्ड में कार्यरत हवलदार रोशन लाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर जलपान और दोपहर के भोजन की व्यवस्था ज़िला सैनिक विश्राम गृह कुरूक्षेत्र में की ।
सूबेदार रवींद्र कौशिक ने कहा कि हम सैनिक भी है और नागरिक भी क्योंकि प्रादेशिक सेना में 18 से 42 साल तक का कोई भी नागरिक जो किसी भी सरकारी या ग़ैरसरकारी सेवा में है वो प्रादेशिक सेना में भर्ती हो सकता है । 102 पैदलवाहिनी प्रादेशिक सेना से लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज कुमार ने अपने पूर्व सैनिकों का हालचाल पूछा और कहा कि हमें अपने हर पूर्व सैनिक पर गर्व है । साथ ही सूबेदार विनोद कुमार ने इस शौर्यपूर्ण यात्रा के बारे में सभी पूर्व सैनिकों को अवगत कराया । इस अवसर पर हवलदार सोहन सिंह , सुशील कुमार , दलेर सिंह , रामकुमार और कैप्टन गुरमैल सिंह व अन्य मौजूद रहे ।