सभा ने 31 सदस्यीय आयोजन समिति गठित करने का लिया फैसला : जयनारायण शर्मा
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । श्रीब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा द्वारा 14 व 15 सितंबर को दो दिवसीय वामन द्वादशी मेला श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस मेले की तैयारियों को लेकर रविवार को रेणुका सदन में सभा के प्रधान श्याम सुंदर तिवारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए सभा के मुख्य सलाहाकार जयनारायण शर्मा तथा प्रधान महासचिव रामपाल शर्मा ने बताया कि वामन द्वादशी मेला प्रति वर्ष की भांति कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड तथा नगर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं की ओर से मनाया जाएगा। 15 सितंबर को दोपहर दो बजे वामन भगवान की शोभायात्रा बैंड बाजों और झांकियों के साथ दुखभंजन महादेव मंदिर से आरंभ होगी, जोकि नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई सायं को सन्निहित सरोवर पर पहुंचे जहां वामन भगवान को नोका विहार करवाया जाएगा। इसके बाद आरती की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 14 व 15 सितंबर को प्रात: सभा द्वारा सन्निहित सरोवर पर सूर्य नारायण मंदिर के सामने वामन पुराण की कथा आयोजित की जाएगी। उत्तरी भारत के प्रसिद्ध कथावाचक शुकदेवाचार्य व्यासपीठ से अमृत वर्षा करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि 14 सितंबर को ही कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सौजन्य से सन्निहित सरोवर पर कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा। इसमें नामी ग्रामी पहलवान भाग लेने के लिए आएंगे। स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रंगोली और पेंटिंग बनाई जाएगी। सायं काल को सन्निहित सरोवर पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। जयनारायण शर्मा ने बताया कि इस दो दिवसीय वामन द्वादशी मेला के लिए सभा के प्रधान श्याम सुंदर तिवारी की अध्यक्षता में 31 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अनेक समिति गठित की जाएंगी, जोकि वामन द्वादशी मेले का प्रबंधन करेंगी। सभा की ओर से मेले की तैयारियों को लेकर सदस्यों की ड्यूटी लगा दी गई है।