नप हाउस में 43 से ज्यादा मुद्दों पर पार्षदों ने लगाई मोहर
सभी वार्डों में 70 से 90 प्रतिशत विकास कार्य हुए पूरे
बिना भेदभाव और समान रुप से वार्डों में किए गए विकास कार्य
दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए रखा दो मिनट का मौन
स्वर्गीय रमेश सुधा के नाम पर रखा जाएगा सैक्टर 7 व 5 की डिवाईडिंग रोड़ का नाम
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 4 जनवरी। नगर परिषद की अध्यक्षा उमा सुधा ने कहा कि शहर के 31 वार्डों में विकास कार्यों पर करीब 25 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इन विकास कार्यों को वार्ड अनुसार पूरा करने के लिए प्रत्येक पार्षद से विकास कार्यों की सूचि मांगी गई है। इस सूचि के अनुसार विकास कार्यों की अनुमानित लागत करीब 25 करोड़ रुपए बनती है। इस शहर के प्रत्येक वार्ड में बिना भेदभाव और समान रुप से विकास कार्य किए गए है और आगे भी करवाए जाएंगे। इस शहर के विकास के लिए सभी नगर पार्षदों को एकजुट होकर कार्य करना होगा।
नप अध्यक्षा उमा सुधा सोमवार को देर सायं नप सभागार में हाउस की बैठक को सम्बोधित कर रही थी। इस बैठक में सबसे पहले मृतक अधिकारियों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद विधायक सुभाष सुधा ने प्रत्येक नगर पार्षद द्वारा वार्ड और शहर में विकास कार्यों पर उठाए प्रश्नों का एक-एक करके जवाब दिया और सभी नगर पार्षदों को संतुष्ट किया। इतना ही नहीं नगर पार्षदों को यह भी आश्वासन दिया कि अगर विकास कार्यो में कोई कमी पाई गई या फिर अधिकारियों, कर्मचारियों की लापरवाही से विकास कार्यों में रुकावट आई है तो लापरवाह अधिकारी, कर्मचारी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इतना ही नहीं जहां कहीं भी कमी पाई गई है, उन कमियों को दूर किया जाएगा। इस बारे अधिकारियों कर्मचारियों को सख्त आदेश भी दिए गए है। इस शहर का विकास करना एकमात्र लक्ष्य है, इसके लिए सभी नगर पार्षदों का सहयोग जरुरी है।
नगर परिषद अध्यक्षा उमा सुधा ने कहा कि नप हाउस की बैठक में कोविड के दौरान कार्यरत कर्मचारियों को सम्मानित करने, पिछली बैठक की कार्रवाई पर मोहर लगाने, सामुदायिक केन्द्र के लिए किराया निर्धारित करने और ई-टेंडरिंग से वार्षिक आधार पर किराए पर देने, मथाना व बारना गऊशाला में क्रमश: 417 व 185 बेसहारा पशुओं को भेजने और उनका रख-रखाव करने के लिए क्रमश: 5 लाख व 2 लाख की राशि प्रदान करने, कार्यकारी अधिकारी के सरकारी आवास पर सेनेटरी वर्क पर खर्च हुए बजट, नप की सभी शाखाओं में 16 कम्पयूटर व 16 प्रिंटर को खरीदने, कर्मचारियों की मृत्यू उपरांत आश्रितों को पालिसी के अनुसार नौकरी देने, आउटसोर्सिंग पालिसी के तहत कर्मचारियों की अवधि बढ़ाने, सेवानिवृत कर्मचारियों को डीसी रेट पर रखने, अतिरिक्त विकास शुल्क के मद में ज्यादा राशि को वापिस करने बारे, हाउस टेक्स शाखा में फर्नीचर खरीदने बारे, कुछ कर्मचारियों को बच्चों की शादी के लिए अग्रिम ऋण देने बारे, टिप्पर, ट्रैक्टर-ट्राली, जेसीबी व अन्य संसाधनों की रिपेयर व समान खरीदने बारे, कर्मचारियों की एलटीसी देने बारे, नप कार्यालय की रिपेयर करवाने बारे, घरों से गीला व सुखा कचरा एकत्रित करवाने वाली एजेंसियों का भुगतान करने बारे, बेसहारा पशुओं को गऊशाला तक पहुंचाने के लिए भुगतान करने बारे, डम्पिंग प्वाईंट पर आवश्यकता के मध्यनजर एक पॉकलैन मशीन जैम पोर्टल पर टेंडर लगाकर खरीदने बारे, स्वच्छता सर्वेक्षण के मध्यनजर आमजन को जागरुक करने के लिए होर्डिंग्स व बैनर लगवाने बारे तथा सामग्री खरीदने बारे, नप कार्यालय में सरल केन्द्र शुरु होने तक सीएससी के तहत कार्य करवाने बारे, स्वच्छता सर्वेक्षण के मध्यनजर नगर परिषद थानेसर एरिया सफाई व्यवस्था करवाने के लिए कुछ नए संसाधन खरीदने बारे, नगर परिषद की सभी सम्पतियों का निर्धारित पोलिसी अनुसार कलैक्टर रेट पर किराए पर देने बारे तथा सैमसन पेपर मिल पिहोवा द्वारा सैक्टर 7 व 10 डिवाईडिंग रोड़ पर सीनियर सीटिजन के लिए लगाए बैंच के लिए धन्यावाद प्रस्ताव पारित किया। इसके अलावा दो क्रिमीनेशन वाहन खरीदने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।
विधायक सुभाष सुधा ने नगर पार्षदों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मार्च माह में लॉकडाउन लग गया था और 4 माह तक लॉकडाउन चलता रहा और इसके बाद उनके परिवार में कोरोना का कहर और भाई रमेश सुधा के निधन के कारण हाउस की बैठक करने में देरी लगी है। नप हाउस की बैठक को आगे सरकाना उनकी कतई मंशा नहीं थी। उन्होंने कहा कि अब कोरोना का प्रभाव धीरे-धीरे कम हो रहा है और शहर के विकास कार्यों में भी तेजी लाई जाएगी। कोरोना के कारण नप में बजट की कमी आई और एक साल तक नप के पास नए विकास कार्यों के लिए कोई बजट नहीं था। शहर का विकास करने के लिए जिन ठेकेदारों ने काम किया, उन ठेकेदारों को कुछ पैसा देने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया और उन द्वारा किए गए कार्यों की एवज में 5 से 7 प्रतिशत पैसा जारी भी किया ताकि विकास कार्य चलते रहे। उन्होंने कहा कि शहर के विकास को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बातचीत की गई है। इसलिए अब प्रत्येक वार्ड में रुके हुए विकास कार्यों को तेजी के साथ पूरा किया जाएगा। जिन वार्डों में कुछ कार्य शुरु नहीं हुए उन वार्डों में अब तेजी से विकास कार्य किए जाएंगे। प्रत्येक वार्ड में विकास कार्यों को चैक करने के लिए एक कमेटी का भी गठन किया जाएगा और यह कमेटी अपनी रिपोर्ट सौपेंगी।
दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए रखा दो मिनट का मौन
नगर परिषद की बैठक में सबसे पहले कोरोना काल के दौरान नप के कार्यकारी अभियंता मियां सिंह व अभियंता राकेश मग्गो के आकास्मिक निधन पर विधायक सुभाष सुधा, नप अध्यक्षा उमा सुधा, नप ईओ रविन्द्र सिंह कुहाड़ सहित सभी नगर पार्षदों ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रृद्घाजंलि अर्पित की है। इस बैठक में पार्षद मनजिन्द्र सिंह ने स्वर्गीय मियां सिंह के परिवार से किसी एक सदस्य को अनुकम्पा के आधार पर नौकरी देने का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव पर सभी ने अपनी सहमती व्यक्त की है।
प्रत्येक वार्ड में 70 से 90 प्रतिशत विकास कार्य हुए पूरे
नप हाउस की मीटिंग में सभी नगर पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड के विकास कार्यों, समस्याओं, रुके हुए कार्यों के साथ-साथ अन्य मुद्दों को खुलकर सामने रखा। पार्षदों के अनुरोध करने पर प्रत्येक नगर पार्षद को एक-एक करके अपने वार्ड की बात रखने का समय दिया गया। इस कार्यप्रणाली की सभी नगर पार्षदों ने जमकर प्रशंसा करते हुए अपने-अपने वार्ड में किए गए कार्यों की विस्तृत रुप रेखा प्रस्तुत की। सभी नगर पार्षदों ने हाउस में कहा कि उनके वार्ड में 70 से 90 फीसदी कार्य पूरे हो चुके है। कुछ विकास कार्यों के टेंडर लग चुके है और जो कार्य लम्बित है, उस वार्ड में विकास कार्य शुरु करवाने के आदेश भी हाउस की बैठक में दिए गए है
स्वर्गीय रमेश सुधा के नाम पर रखा जाएगा सैक्टर 7 व 5 की डिवाईडिंग रोड का नाम
नप हाउस की बैठक में पार्षदों ने सैक्टर 5 और 7 की डिवाईडिंग रोड का नाम स्वर्गीय रमेश सुधा के नाम से रखने का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव पर सभी नगर पार्षदों ने अपनी अनुमति दी है। इस बैठक में नगर पार्षद मोहन लाल अरोड़ा ने स्वर्गीय रमेश सुधा के नाम पर एक हाल का निर्माण करने की भी बात रखी है। विधायक सुभाष सुधा और नप अध्यक्षा उमा सुधा ने इस प्रस्ताव को पारित करने पर सुधा परिवार की तरफ से सभी का आभार व्यक्त किया है।