न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 4 जनवरी। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी बलबीर सिंह ने बताया कि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा द्वारा राज्य स्तर पर आयोजित किए गए आनलाईन सांस्कृतिक उत्सव मे विजेता कलाकारों का चयन कर लिया गया है। अब ये कलाकार 7 से 9 जनवरी 2021 तक स्थानीय कलाकृति भवन में राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभागिता के लिए व्यक्तिगत प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि इस सांस्कृतिक उत्सव के तहत 22 सांस्कृतिक विधाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमें राष्ट्रीय युवा उत्सव में वर्चुअल आधार पर प्रतिभागिता करेंगी। इस वर्ष राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन कोविड-19 की हिदायतों के चलते जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर वर्चुअल आधार पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभागिता करने के लिए 110 कलाकारों का चयन किया गया है, जो अपनी सांस्कृति विद्याओं का प्रदर्शन करेंगे।