सर्व ब्राह्मण सभा हरियाणा ने विधानसभा चुनावों में राजनीतिक दलों से मांगें 20 टिकट
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
रोहतक । सर्व ब्राह्मण सभा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा बड़ौता ने कहा कि राजनीति में भागीदारी ब्राह्मणों का हक है और ब्राह्मण अपनी मांग को एकजुटता से उठा रहे हैं। प्रदेश में विधानसभा चुनावों में ब्राह्मण समाज को राजनीतिक दल 20 टिकट देने का काम करें। ब्राह्मणों के आशीर्वाद के बिना किसी भी राजनीतिक दल के लिए सत्ता पाना आसान नहीं है। इसलिए जो ब्राह्मण समाज का साथ देगा ब्राह्मण भी उसके साथ खड़ा होगा। यदि ब्राह्मण समाज की अनदेखी की जाती है तो ब्राह्मण समाज एकजुटता से आगामी निर्णय लेगा।
सर्व ब्राह्मण सभा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा बड़ौता बुधवार को भगवान परशुराम आश्रम जनकल्याण समिति, सेक्टर-2 रोहतक में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 17 अगस्त को कैथल में ब्राह्मण समाज की प्रदेश स्तरीय मीटिंग बुलाई गई थी जिसमें कमेटी का गठित की गई थी। कमेटी की ओर से सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि कि प्रदेश में सभी राजनीतिक दलों से कम से कम 20 टिकट मांगें जाएंगे। इसी कड़ी में प्रदेशभर मे प्रैस वार्ता का दौर जारी है और वे आज रोहतक पहुंचे हैं। मीडिया के माध्यम से राजनीतिक दलों के समक्ष अपनी आवाज उठाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज अपनी जनसंख्या के आधार पर 20 टिकटों की मांग कर रहा है। ऐसे विधानसभा क्षेत्रों में ब्राह्मण समाज को टिकट दिए जाएं जहां ब्राह्मण समाज जीतने की स्थिति में है। यदि ब्राह्मण समाज की अनदेखी की जाती है तो प्रदेश स्तरीय कमेटी ब्राह्मण समाज को विश्वास में लेकर बड़ा फैसला लेगी। टिकट वितरण के बाद समीक्षा की जाएगी कि किस राजनीतिक दल ने ब्राह्मण समाज को कितने टिकट दिए हैं और फिर ब्राह्मण समाज एकजुटता से अपना फैसला लेगा।
इस अवसर पर रोशन लाल शर्मा बस्ताडा प्रदेश सचिव, मनीश शर्मा प्रदेश प्रैस सचिव,बाबू राम शर्मा बाहरी, भगवान परशुराम आश्रम जनकल्याण समिति के प्रधान एडवोकेट ललित कौशिक,कपिल कौशिक महासचिव,डा. हरिओम शर्मा खजांची, ओम कुमार उपाध्यक्ष, हरि किशन शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राम कुमार कौशिक सचिव, रवि शर्मा व नवीन शर्मा , रमेश शर्मा बोहर, एडवोकेट सत्य नारायण कौशिक पूर्व प्रधान सहित अन्य मौजूद रहे।