न्यूज़ डेक्स संवाददाता
अम्बाला। खेलों का हमारे जीवन में अहम योगदान होता है, तथा खेल हमें जीना सिखाते है। खेलों से अनुशासन तथा जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा भी मिलती है। खेलों को हमें अपने जीवन का साथी बनाकर आगे बढऩा चाहिए। उपायुक्त रविवार को वार हीरोज मैमोरियल स्टेडियम अंबाला छावनी में आयोजित 57 वीं हरियाणा राज्यस्तरीय विद्यालय क्रीडा प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्यअतिथि पहुंचें थे और यह अभिव्यक्ति उन्होंने राज्यस्तीय खेल प्रतियोगिता में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर उनके साथ एसीयूटी आई.ए.एस रवि मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा मौजूद रहें।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने इस मौके पर उपस्थित प्रतिभागियों को जीवन में आगे बढने के लिए पे्ररित करते हुए कहा कि यह एक अच्छा प्लेट फॉर्म है। यहां से विद्यार्थी राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने परिवार व जिले का नाम रोशन कर सकते हैं और यहीं से ही विद्यार्थी नेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं में आगे आकर अपने देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि खेल हमें जीना सिखाते हैं, खेल हमें अपने जीवन में एकाग्रता सिखाते है। उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि खेल ने उनके जीवन में बेहद प्रभाव डाला हैं। उन्होंने नेशलन लेवल पर तीरअंदाजी में खेलते हुए हरियाणा का प्रतिनिधित्व भी किया हैं। खेल मेरे जीवन का अभिन्न हिस्सा भी रहा है। उन्होनें कहा कि खेलों को जीवन में अपनाने से परिवर्तन आता हैं।
उपायुक्त ने इस मौके पर यह भी कहा कि यहां पर तैराकी व जिम्रास्टिक की प्रतियोगिताएं होगीं, जिसमें विभिन्न जिलों से खिलाड़ी भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगें। तैराकी खेल ओलम्पिक का सबसे बड़ा खेल है, यदि पदकों की बात करें तो 50 मेडल केवल तैराकी खेल के ही होते हैं। यह पूरे ओलम्पिक खेल में पदकों के अनुपात के तहत लगभग 12 प्रतिशत हैं। उन्होनें यह भी कहा कि जिम्रास्टिक खेल में भी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपने देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहें हैं। उन्होनें प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ों को जीवन में आगे बढने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि वे मुस्कुराते रहें, कड़ा परिश्रम करते हुए खेलों में अपना नाम रोशन करें। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले एवं बैंड की प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों की प्रस्तुति की मुख्यअतिथि व अन्य ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि खेलों में हार-जीत होती रहती है। हमें खेल भावना से खेलते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करना हैं। इस अवसर पर एसीयूटी रवि मीणा ने भी खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज यहां पर शिक्षा विभाग द्वारा जो यहां पर राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता करवाई जा रही है, उससे निस्देह खिलाडिय़ों को जीवन में आगे बढने के लिए पे्ररणा मिलेगी। खिलाड़ी पूरी उर्जा व उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए आगे बढे।
इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने मुख्यअतिथि व अन्य का स्वागत करते हुए बताया कि 57 वीं हरियाणा राज्यस्तरीय विद्यालय क्रीडा प्रतियोगिता में हरियाणा के विभिन्न जिलों के स्कूलों के लगभग 1700 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहें हैं। यहां पर तैराकी व जिम्रास्टिक की प्रतियोगिताएं हो रही है। जिसमें आयु वर्ग 14, 17 व 19 के लडक़े व लड़कियां भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी व अन्य ने मुख्यअतिथि व वशिष्ठ अतिथि को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंटकर उनका अभिन्नदन किया। इस अवसर पर एसडी विद्या मन्दिर स्कूल की रिद्धिका वर्मा ने प्रतिभागियों को शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम में रामपुर सरसेहड़ी विद्यार्थियों ने स्वागत गीत, पीकेआर जैन वाटिका स्कूल नसीरपुर के विद्यार्थियों द्वारा हरियाणवी डांस, एसडी भारती स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा भांगड़ा व सिख गल्र्ज सीनियर सकैण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बैंड की बेहतर प्रस्तुति दी।
इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा, बीईओ सतबीर सैनी, एईओ अमरेन्द्र, शिक्षा विभाग से डीपीई धर्मेन्द्र, मलकीत सिंह, विशाल सैनी, ओंकार चोपड़ा के साथ-साथ विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिनिधि व विद्यार्थी शामिल रहें।