न्यूज़ डेक्स संवाददाता
करनाल। गुरु नानक खालसा कॉलेज में आज प्रथम वर्ष , राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) कैडेटों का नामांकन किया गया। इस कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. देवी भूषण ने नामांकन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
लेफ्टिनेंट डॉ. देवी भूषण के अनुसार, नामांकन प्रक्रिया में लगभग 60 छात्रों और 40 छात्राओं ने भाग लिया। इनमें से 24 एसडी (सीनियर डिवीजन) और 8 एसडब्ल्यू (सीनियर विंग) कैडेटों का चयन विभिन्न परीक्षाओं के माध्यम से किया गया।इन परीक्षाओं का आयोजन 7वीं हरियाणा एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल निक्सन हरनाल के मार्गदर्शन में किया गया। इस दौरान सूबेदार संत कुमार और बीएचएम सुनील कुमार भी मौजूद थे।
गुरू नानक खालसा कॉलेज की प्रबन्धन समिति के प्रधान सरदार कंवरजीत सिंह प्रिंस ने कहा की कॉलेज की एन सी सी यूनिट बेहतरीन कार्य कर रही है तथा आपने उसको बरकरार रखना है lगुरु नानक खालसा कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती शशी मदान ने छात्रों का उत्साह बढ़ाया और कहा कि जीवन में सफलता की कुंजी अनुशासन है, और एनसीसी छात्रों में अनुशासन विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से आपके वरिष्ठ छात्रों ने कॉलेज का नाम रोशन किया है, उसी प्रकार आपको भी कॉलेज की प्रतिष्ठा बनाए रखनी है।नामांकन प्रक्रिया में सबसे पहले सभी कैडेटों के प्रमाणपत्रों की जांच की गई, उसके बाद चिकित्सा फिटनेस जांच, दौड़ परीक्षा और बैठक-उठक एवं शटल रेस का परीक्षण किया गया। अंत में लिखित परीक्षा आयोजित की गई, और इन परीक्षाओं के आधार पर कैडेटों का चयन किया गया।गुरु नानक खालसा कॉलेज में प्रथम वर्ष के एनसीसी कैडेटों का नामांकन, संस्थान की युवा नेतृत्व और अनुशासन, टीमवर्क तथा सामुदायिक सेवा के मूल्यों को संवर्धित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।