कनिष्ठ उपप्रधान बीबी रविंदर कौर अजराना की देखरेख में हुआ समागम
स्पोकसमैन कवलजीत सिंह अजराना, कार्यकारिणी समिति मैंबर परमजीत सिंह व हरविंदर सिंह भी रहे मौजूद
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के पहले प्रकाश पर्व दिवस पर ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब छठी कुरुक्षेत्र में कथा विचार समागम में कराया गया। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह के दिशा-निर्देश पर कनिष्ठ उपप्रधान बीबी रविंदर कौर अजराना की देखरेख में यह समागम करवाया गया। समागम में विशेष तौर पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के स्पोकसमैन कवलजीत सिंह अजराना, कार्यकारिणी समिति मैंबर परमजीत सिंह मक्कड व हरविंदर सिंह बिंदू सहित हैड ऑफिस एवं गुरुद्वारा साहिब के स्टाफ समेत संगत मौजूद रही। इस दौरान गुरुद्वारा साहिब के पूर्व हैड ग्रंथी भाई गुरदास सिंह ने संगत से गुरु इतिहास सांझा किया। भाई गुरदास सिंह ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज में दर्ज बाणी, शिक्षाओं एवं उनकी संपूर्णता के साथ-साथ उनके पहले प्रकाश पर्व दिवस के इतिहास से संगत को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज में श्री गुरु नानक देव जी, श्री गुरु अंगद देव जी, श्री गुरु अमरदास जी, श्री गुरु रामदास जी, श्री गुरु अर्जुन देव जी, श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी सहित 15 भगतों, 11 भट्ट साहिबान एवं गुरु सिखों की बाणी दर्ज है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब दस गुरु साहिबान की ज्योत है, इसलिए सिखों को केवल श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के समक्ष ही शीश नवाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज में दर्ज गुरबाणी की शिक्षाओं को भी जीवन में आत्मसात करने के लिए संगत से अपील की।
कार्यक्रम के उपरांत गुरु चरणों में सरबत के भले की अरदास की गई। इस मौके पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी धर्म प्रचार के सचिव सरबजीत सिंह जमॅमू, संस्था के एडिशनल सैकेटरी सतपाल सिंह ढाचर, राजपाल सिंह दुनियामाजरा, उप सचिव रूपिंदर सिंह, अमरिंदर सिंह, आईटी विंग के प्रभारी एवं सुपरवाईजर हरकीरत सिंह, धर्म प्रचार के सचिव सरबजीत सिंह जमॅमू, कार्यकारी प्रभारी गुरपेज सिंह, अमला शाखा प्रभारी रेशम सिंह, सहायक सुपरवाईजर तलविंदर सिंह, जगबीर सिंह, सुपरवाईजर हरदियाल सिंह मल्ली, अमरजीत सिंह विर्क, गुरिंदरजीत सिंह सहित संगत मौजूद रही।