न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। गीता निकेतन आवासीय विद्यालय के एनसीसी आर्मी व एयर विंग के कैडेट्स ने कैडेट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्तियों को प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। प्रत्येक वर्ष कैडेट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एनसीसी के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को यह छात्रवृत्ति दी जाती है। एनसीसी आर्मी विंग के कैडेट गीतांश, कैडेट ओमना गोहिल और एनसीसी एयर विंग की कैडेट संजीवनी को शैक्षणिक उत्कृष्टता के कारण 6000 प्रति छात्र छात्रवृत्ति मिली है । इसके अतिरिक्त, बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता में एनसीसी एयर विंग की कैडेट दित्या सिंह ने लिखित परीक्षा, ड्रिल टेस्ट, फायरिंग और साक्षात्कार में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके बेस्ट कैडेट का पुरस्कार जीता और अंबाला ग्रुप में दूसरे स्थान प्राप्त किया। उन्हें 3500 रुपए की छात्रवृत्ति प्राप्त हुई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नारायण सिंह जी ने सभी कैडेट्स को बधाई दी और भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने के लिए प्रेरित किया।