कृषि कानूनों से किसानों को होगा भारी नुकसान : रणबीर शर्मा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 6 जनवरी। हरियाणा के पूर्व आई.जी. रणबीर सिंह शर्मा ने कहा है कि कृषि कानूनों से किसानों को भारी नुकसान होगा। इन कानूनों से केवल पंूजीपति वर्ग को ही लाभ होगा। रणबीर शर्मा पिहोवा के गांव थाना के नजदीक टोल प्लाजा पर धरनारत किसानों को संबोधित कर रहे थे। रणबीर शर्मा ने धरनारत किसानों को समर्थन देते हुए कहा कि नए कानूनों से प्रदेश में मंडी व्यवस्था प्रभावित होगी, जिससे किसानों को अपनी फसलों के उचित भाव नहीं मिलेंगे। पूर्व आईजी ने कहा कि जब मंडियों में आढती की आढत खत्म हो जाएगी तो आढती कौन मंडी में बैठेगा। इससे जमाखोरी बढ़ेगी और आम आदमी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा वहीं कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग से छोटे किसान पूरी तरह से खत्म हो जाएगा और रोटी के भी लाले पड़ जाएंगे।
शर्मा ने मांग करते हुए कहा कि कृषि कानूनों को वापिस लेने के साथ साथ आंदोलन में शहीद हुए किसानों को मुआवजा दिया जाए व आंदोलन के दौरान किसानों पर जो मुकदम किए गए हैं उनको वापिस लिया जाए। टोल प्लाजा पर आवाज बुलंद करते हुए शर्मा ने सरकार से सभी टोल टैक्स को फ्री किया जाए। रणबीर सिंह शर्मा ने कहा है कि तीन काले कानून बनाकर केंद्र की भाजपा सरकार ने किसानों की जमीनों को पूंजीपतियों द्वारा लूटने के लिए छोड़ दिया है। कहने को तो सरकार कह रही है कि किसानों की आय दोगुनी कर देगें लेकिन हालात ये हो गए हैं कि किसान अपनी जमीनों को बेचने पर मजबूर होने लगे हैं। शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार के लिए शर्म की बात है कि आज दिसंबर-जनवरी की ठंड में किसान अपने बच्चों व फसलों से दूर सड़क पर पड़े हैं लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार अपनी आंखों को बंद किए हुए है। इस अवसर पर हैप्पी सिंह, रिशु, शमशेर, श्याम, आशीष, शुभम, मामचंद व धर्मपाल नौच मौजूद रहे।