बीजेपी और बीजेपी की बी-टीम बनी वोटकाटू पार्टियों से हल्के के लोग रहें सावधान
एनडी हिंदुस्तान संवाददात/डॉ प्रदीप गोयल
शाहाबाद । शाहाबाद से कांग्रेस प्रत्याशीे रामकरण काला ने कहा कि 10 साल से जिस घड़ी का हरियाणा की जनता इंतजार कर रही थी वो घड़ी आ गयी है। आज पूरा देश हरियाणा की तरफ देख रहा है। 10 साल के बाद प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने का मौका आया है, इस मौके को चूकना नहीं है। काला ने हरियाणा की प्रगति का संकल्प दिलाते हुए कहा कि सबको मिलकर चुनाव लड़ना है। ताकि हरियाणा में कांग्रेस की जीत की गूंज दिल्ली तक सुनाई देगी। महेंद्र शर्मा छपरी के आह्वान पर गांव छपरी में हुए कार्यक्रम में रामकरण काला का पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया और लोगों ने फूल मालाओं से उन्हें लाद दिया।
उन्होंने लोगों को बीजेपी और बीजेपी की बी-टीम बनी वोटकाटू पार्टियों से सावधान रहने की बात करते हुए कहा कि 10 वर्षों में हरियाणा को लूटने और बेरोजगारी में नंबर 1 बनाने वाली बीजेपी ने एक बार फिर से मतदाताओं से विश्वासघात करने की साजिश रची है। बीजेपी के इशारे पर कई वोटकाटू पार्टियां और उनके उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं। ऐसी वोटकाटू पार्टियां बीजेपी के इशारों पर टिकट भी बाँट चुकी हैं। इनको दिया गया एक-एक वोट बीजेपी के खाते में जाएगा। बीजेपी सरकार के 10 साल के कुशासन से लोग दुखी हैं और हरियाणा ने अब बदलाव का फैसला कर लिया है। इसका पता चलते ही बीजेपी ने अपने सेनापति को बदल दिया। मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री, पूरी कैबिनेट, प्रदेश अध्यक्ष को बदल दिया। चुनाव की तारीख बदल दी फिर एक बार दोबारा तारीख बदलवा दी और अब तो मुख्यमंत्री के उम्मीदवार ने अपनी सीट भी बदल ली। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में चल रही प्रचंड लहर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश के कोने-कोने से एक ही आवाज़ आ रही है बीजेपी जा रही है, कांग्रेस आ रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर बुजुर्गों को 6000 रुपया महीना बुढ़ापा पेंशन, हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री, महिलाओं के लिए 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम, 25 लाख रुपये तक का इलाज सरकारी खर्च पर देंगे। किसानों को MSP व सर्वाधिक भाव की गारंटी, खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों पर योग्य हरियाणवी युवाओं की समयबद्ध भर्ती, गरीब परिवारों को 100 गज के मुफ़्त प्लॉट व 3.5 लाख रुपये की लागत से 2 कमरे का मकान, पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर आय सीमा को बढ़ाकर 10 लाख करेंगे, सफाई कर्मचारी, ग्रामीण चौकीदार, मनरेगा मेट को पक्का करेंगे। खिलाड़ियों के लिए ‘पदक लाओ पद पाओ’ नीति दोबारा लागू होगी, जातिगत जनगणना कराएंगे, जनविरोधी पोर्टलों से मुक्ति, नशा मुक्त व अपराध मुक्त हरियाणा बनाकर विकास, निवेश, शिक्षा, स्वास्थ्य में हरियाणा को नंबर 1 बनाएंगे। लोकगीत कलाकार सुभाष महिंद्रा ने गीतों के माध्यम से पार्टी की नीतियों का प्रचार किया और लोगों से भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की।
इस अवसर पर कांग्रेस के शहरी अध्यक्ष डॉ प्रदीप गोयल, संजीव चोपड़ा, धर्मपाल ढोला माजरा, महेंद्र छपरी, अनिल राणा, कलसाना के पूर्व सरपंच और विधायक के राजनीतिक सलाहकार विष्णु भगवान गुप्ता, जगबीर मोहडी , सहित अनेक कांग्रेसी नेता मौजूद थे।