कांग्रेस नेताओं के मन में युवाओं के लिए कुविचार छिपे हैं, पर्ची और खर्ची की बात कर रहे हैं : डा. अर्चना गुप्ता
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़। भाजपा प्रदेश महामंत्री डा. अर्चना गुप्ता ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठ और झांसे का पुलिंदा बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के गारंटी पत्र की पहली गारंटी तो फरीदाबाद एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने ही दे दी है, कि ‘अगर गलती से भी कांग्रेस की सरकार आई, तो खर्ची-पर्ची वाली सरकार होगी’। कांग्रेस पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की असलियत सबके सामने आ गई है। बड़ा सवाल है कि कांग्रेस हरियाणा का मेनिफेस्टो दिल्ली से लांच कर रही है, क्या कांग्रेस दिल्ली से ही हरियाणा को चलाना चाहती है।
प्रदेश महामंत्री अर्चना गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस की झूठ की गारंटी को हरियाणा से ज्यादा कौन जानता है, क्योंकि हरियाणा के लोग हिमाचल प्रदेश में इनके झूठ को रोज देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का गारंटी पत्र सिर्फ जनता को बरगलाने के लिए है। कांग्रेस नेताओं के मन में हरियाणा और यहां की जनता के लिए जो कुविचार छिपे हैं, वह सबके सामने हैं। कांग्रेस फिर झूठ बोलकर सत्ता में आना चाहती है। इनके नेता पर्ची-खर्ची से नौकरी देने की बात कर रहे हैं।
डा. अर्चना गुप्ता ने कहा कि असंध से कांग्रेस उम्मीदवार शमशेर गोगी सरेआम बोल रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार आई तो हम अपने रिश्तेदारों को खुश करेंगे, सत्ता आते ही सबसे पहले अपना घर भरेंगे। ये है कांग्रेस की असली गारंटी। गारंटी पत्र को मात्र दिखावा और छलावा है। उन्होंने कहा कि जनता को कांग्रेस के झूठ से बचकर रहना चाहिए।
डा. अर्चना गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस की सबसे बड़ी गारंटी को पूरे हरियाणा ने देखा है कि कैसे किसानों की जमीन छीनकर जीजा जी को दे दी जाती थी। किसानों को 2-2 रुपये के चेक की गारंटी भी हरियाणा के किसानों ने देखी हुई है। किसानों पर गोलियां चलाने की गारंटी भी सबने देखी हुई है। दलितों की बस्ती जलाने और पलायन की गारंटी भी हरियाणा की जनता ने देख रखी है। कांग्रेस का गारंटी पत्र ढकोसले के अलावा कुछ भी नहीं।