न्यूज़ डेक्स संवाददाता
यमुनानगर। डीएवी गर्ल्स कॉलेज के इनक्यूबेशन एंड इंप्लाइमेंट जनरेशन सेल व आइपीआर सेल व यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टीज देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में उद्यमीता जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पब्लिक स्पिकिंग कोच स्वरलीन कौर, शिक्षाविद सुमित वासन मुख्य वक्ता रहे। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम सेल इंचार्ज डॉ अनीता मौदगिल की देखरेख में हुआ।
स्वरलीन कौर ने कहा कि विद्यार्थी एकेडमिक तौर पर तो काफी मजबूत होते हैं, लेकिन उनमें स्किल की कमी होती है। किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए आइडिया का होना बेहद जरूरी है। जिस पर रिसर्च कर उसे लागू किया जा सकता है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि खुद का रोजगार शुरू करने से पहले अपने आसपास के लेागों की जरूरतों को समझें। उन्होंने कहा कि किसी व्यवसाय की सफलता में खुद का अनुभव बहुत जरूरी है। जो लोग पहले से उस बिजनेस को कर रहे हैं, उन्हंे ऑब्जर्व करें। व्यवसाय में क्या ट्रेंड चल रहा है, इस पर भी नजर बनाए रखें। अपने व्यवसाय की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व संचार के अन्य माध्यमों का सहारा लें। बिजनेस में जब उपरोक्त सभी चीजों पर ध्यान दिया जाएगा, तो सफलता अवश्य मिलेगी।
सुमित वासन ने कहा कि किसी भी व्यवसाय में सफल होने के लिए धैर्य का होना बेहद जरूरी है। उन्होंने बहुत सारे उद्योपतियों के उदाहण दिए, जिन्होंने अपने व्यवसाय को बुलंदियों पर पहुंचाया है।
वहीं उद्यमीता की जानकारी लेने क लिए आईटीआई के विद्यार्थियों ने रूप सज्जा विभाग व फैशन डिजाइनिंग विभाग का दौरा किया। जहां पर प्राध्यापिकों ने विद्यार्थियों को स्वयं का रोजगारू शुरू करने के टिप्स दिए।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में विवेक नरूला, पारूल सिंह, डॉ प्रदीप कुमार व रिचा ग्रोवर ने सहयोग दिया।