कहा: विपक्ष के 50 वर्षों के शासन पर भाजपा के 10 वर्ष पड़े भारी असंध, 24 सितम्बर । असंध से भाजपा प्रत्याशी योगेन्द्र राणा ने कहा कि केन्द्र की सरकार हो या प्रदेश की सरकार पिछले दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकाल में जो विकास कार्य हुए हंै, वह अविश्वसनीय है। देश और प्रदेश में इतने विकास हुए हैं भाजपा के 10 वर्ष के विकास कार्य विपक्ष के पिछले 50 सालों के कार्यों पर भारी पड़ गये हैं। योगेन्द्र राणा आज अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत गांव रिसालवा, मानपुरा, बल्ला, असंध, मुनक, हथलाना, दादूपुर, जुंडला व असंध में चुनाव प्रचार करने पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की। मिनर्वा पब्लिक स्कूल में आयोजित शिक्षक विचार संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए योगेन्द्र राणा ने कहा कि आज मै अपने परिवार के बीच आया हूं और आज मुझे अपने परिवार की वोट और स्पोट की जरुरत है। उन्होंने कहा कि मै एक ऐसी पार्टी से जुड़ा हूं जो देश को जोडऩे का काम करती है। देश को एकसूत्र में पिरोने का काम करती है। भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जिसने भारत देश का नाम पूरे विश्व में गौराविंत किया है इसलिए आप सभी का भी दायित्व बनता है कि अपने देश की उन्नति और गौरव के लिए आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि आने वाली 5 अक्तूबर को कमल के निशान के सामने वाला बटन दबाकर एक बार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का काम करें। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता पं. हरिराम शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा वीरेन्द्र चौहान, चरण सिंह जांगडा, जोगेन्द्र पांचाल, अजय सरपंच भाम्बरहेड़ी, दिलबाग, रामकरण फौजी, संसार मान, चन्द्रभान शाहपुर सरपंच, कमलभान, राजसिंह नम्बरदार, राजबीर मान, धर्मबीर मान, बिटटू सैनी, संदीप नरवाल, मदन, बिजेन्द्र, राजबीर बैरागी, मोहित शर्मा, संदीप, पवन, जसवंत बैरागी, सुभाष गोयल, सुखबीर प्रधान, रोहताश मान, सोमबीर बैरागी, सोनू बैरागी, विजय शर्मा, सोनू पाल, दल सिंह, विनोद पांचाल, नाथी राम, जितेन्द्र सरपंच, कुलदीप, रवि, काका, सुभाष एवं अन्य ग्रामीण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।