केयू छात्र कल्याण अधिष्ठाता विभाग की ओर यूटीडी के नूतन विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा खोज प्रतियोगिताओं का हुआ शुभारम्भ
प्रतिभागियों ने गायन, मोनो एक्टिंग, मिमिक्री, भाषण, काव्य संगोष्ठी तथा चित्रकला के माध्यम से मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। प्रतिभा खोज प्रतियोगिताएं युवाओं के लिए प्रतिभा निखारने का मंच होता है। आज के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है तथा हर विद्यार्थी में प्रतिभा होती है, इसलिए अवसर मिलने पर उसे सफलता में तब्दील करें। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रतिभा खोज प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा एवं व्यक्तित्व निखारने का मंच प्रदान करता है। यह विचार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर संजीव शर्मा ने बुधवार को केयू छात्र कल्याण अधिष्ठाता विभाग की ओर से केयू ऑडिटोरियम हॉल में यूटीडी के नूतन विद्यार्थियों के लिए आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 2024-25 के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कुवि कुलसचिव प्रोफेसर संजीव शर्मा ने कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय में शैक्षणिक, शोध, खेल एवं संस्कृति ये चार महत्वपूर्ण पक्ष होते हैं तथा संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ही केयू द्वारा इस प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के माध्यम से उनकी भी पुरानी यादें ताजा हो गई। उन्होंने युवाओं से कहा कि अपनी प्रतिभा को मंच के माध्यम से जिंदा रखे क्योंकि ये जिंदगी न मिलेगी दोबारा। इसलिए युवाओं की सबसे बड़ी जीत मंच पर आकर प्रस्तुति देना है। प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए कुवि कुलसचिव प्रोफेसर संजीव शर्मा ने छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी व अन्य शिक्षक सदस्यों को बधाई दी।
कार्यक्रम में केयू छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में यह विभाग विद्यार्थियों के हित में कार्य रह रहा है। उन्होंने युवाओं से कहा कि उनमें जितनी भी प्रतिभा है वे इस मंच के माध्यम से प्रदर्शित करें क्योंकि यह मंच विधा ही नहीं बल्कि व्यक्तिगत विकास का मंच भी है। उन्होंने युवाओं से नई प्रतिभा के द्वारा विकसित भारत के निर्माण में अहम योगदान देने की बात भी कही। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में लगभग 300 प्रतिभागियों ने अपना पंजीकरण करवाया है। कार्यक्रम कंटीजेंट इंचार्ज डॉ. मीनाक्षी सुहाग ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर सभागार में डॉ. पवन कुमार, युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक प्रो. विवेक चावला, उपनिदेशक डॉ. गुरचरण सिंह, डॉ. संतलाल, डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. वीर विकास, डॉ. प्रियंका चौधरी, प्रतियोगिता के कंटीजेंट इंचार्ज डॉ. मीनाक्षी सुहाग, डॉ. हरविन्द्र सिंह लौंगोवाल सहित शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
युवा प्रतिभागियों ने मंच से दी गजब प्रस्तुति, मनवाया प्रतिभा का लोहा
बॉलीवुड अभिनेताओं की मिमिक्री ने बांधा समां
केयू ऑडिटोरियम हॉल में यूटीडी के नूतन विद्यार्थियों ने प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 2024-25 के तहत गायन, मोनो एक्टिंग, मिमिक्री, भाषण, काव्य संगोष्ठी व चित्रकला प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। छात्र सूर्यांश ने बिग बॉस एंकर बनकर बॉलीवुड अभिनेताओं की मिमिक्री कर सभागार में समां बांध दिया। वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने संस्कृति, पर्यावरण एवं सामाजिक मुद्दों पर ध्यान दिलाया। भाषण में भारतीय ज्ञान परम्परा, सतत विकास, एआई व राष्ट्रीय एकता थीम तथा काव्य संगोष्ठी में प्रतिभागियों ने स्वरचित कविताओं की प्रस्तुति दी। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. संतलाल, डॉ. देवेन्द्र, अभिनेत्री कलाकार गायत्री कौशल, डॉ. अमित काम्बोज, डॉ. दीप्ति ग्रोवर, डॉ. प्रिंयका चौधरी, डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. मुनीष कुमार, डॉ. जया दरोंदे, डॉ. राकेश बानी, डॉ. आरके सिंह, डॉ. वीर विकास, डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने निभाई।
आज होंगी प्रश्नोत्तरी, वाद्य यंत्र बजाने एवं नृत्य की प्रस्तुतियां
प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 2024-25 के अंतर्गत के यूटीडी के नूतन विद्यार्थी गुरुवार को सीनेट हॉल में प्रातः 10 बजे प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। वहीं यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम हॉल में वाद्य यंत्र बजाने तथा डांस की प्रतियोगिता प्रातः 10 बजे आयोजित की जाएगी। छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी ने बताया कि प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को 26 सितम्बर को सांय 4 बजे केयू ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा व कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।