6 सेंटरों पर 150 लाभार्थियों पर किया गया ड्राई रन, पहचान पत्र के साथ दिया गया वैक्सीनेशन सेंटर में प्रवेश
एडीसी और सभी एसडीएम ने चैक किया ड्राई रन का कार्य, प्रवेश से लेकर वैक्सीनेशन तक की प्रक्रिया को चैक किया अधिकारियों ने
सीएमओ डा. सुखबीर सिंह की देखरेख में सफल रहा ड्राई रन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,7 जनवरी। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि कुरुक्षेत्र के 6 सेंटरों पर पुख्ता इंतजाम के बीच कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस ड्राई रन के लिए बनाए गए 6 सेंटरों में 150 लाभार्थियों पर मॉकड्रिल की गई। इन सभी सेंटरों पर लाभार्थियों को पहचान पत्र के साथ प्रवेश करने दिया गया और कोरोना वैक्सीन, जांच के लिए अलग-अलग कक्ष भी बनाए गए ताकि कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत सामने ना आए। इतना ही नहीं इन सभी सेंटरों को एडीसी और सम्बन्धित क्षेत्र के एसडीएम ने निरीक्षण कर ड्राई रन को चैक किया।
उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने वीरवार को बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार और कोरोना वैक्सीन के लिए निर्धारित की गई गाईडलाईंस के अनुसार कुरुक्षेत्र के 6 सेंटरों पर ड्राई रन कार्यक्रम का सफलता पूर्ण आयोजन किया गया। इस ड्राई रन के लिए अतिरिक्त उपायुक्त महावीर सिंह व एसडीएम थानेसर अखिल पिलानी की एलएनजेपी, सीईओ केडीबी अनुभव मेहता की पोली क्लीनिक सैक्टर-4, एमडी शुगर मिल विरेन्द्र सिंह की कृष्णा नगर गामड़ी सीएचसी सेंटर, एसडीएम पिहोवा सोनू राम की सीएचसी पिहोवा, एसडीएम लाडवा कपिल शर्मा की सीएचसी मथाना, एसडीएम शाहबाद डा. विनेश कुमार की सीएचसी बारना की डयूटी लगाई गई थी।
इसके अलावा सीएमओ डा. सुखबीर सिंह, डिप्टी सीएमओ डा. अनुपमा सैनी, डा. अनुपमा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों की देखरेख में ड्राई रन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है। उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार प्रथम चरण में कोविड-19 के दौरान कार्य करने वाले हैल्थ वर्करों को कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण किया जाएगा, दूसरे चरण में फ्रंट लाईन वर्करों तथा तीसरे चरण में जिनकी आयु 50 वर्ष से उपर है तथा उसके बाद उन व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा जो किसी भी बीमारी से ज्यादा ग्रस्त है। इस अभियान के तहत जिले में 7 जनवरी 2021 को मॉकड्रिल चलाई गई तथा लोगों को कोविड-19 वैक्सीन के बारे में जागरूक किया गया। इस अभियान के तहत जिले में 6 सैंटर बनाएं गए है जिसमें जिला लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल, सैक्टर 4 पोली क्लीनिक तथा इसके अलावा पिहोवा, बाबैन, कृष्ण नगर गामडी व मथाना की सीएचसी सैंटर में बनाएं गए है। इन सैंटरों में आने वाले लोगों को पहले रजिस्ट्रेशन किया गया और सूचि के आधार पर लोगों को कोविड-19 की वैक्सीनेशन देने का ड्राई रन किया गया।
सीएमओ डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन गाईडलाईंस के अनुसार सबसे पहले सिक्योरिटी पर्सन सैंटर में आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क व हाथों को सेनिटाईज करवाया गया। इस टीम ने वैक्सीन अधिकारी सैंटरों में आने वाले लोगों को सूचि के हिसाब से वैरिफाई करना, आधार कार्ड व फोटो आईडी प्रूफ को चैक करना सुनिश्चित किया गया और कोरोना वैक्सीनेशन ड्राई रन क्रियान्यवन किया गया। उन्होंने बताया कि यह वैक्सीन 2 चरणों में दी जाएगी पहले चरण में वैक्सीन देने के बाद वैक्सीन अधिकारी व्यक्ति को एक अलग रूम में ले जाना सुनिश्चित करेगा तथा वैक्सीन प्राप्त कर चुके व्यक्ति को कम से कम 30 मिनट तक उस रूम में रहना होगा और वैक्सीन अधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उस व्यक्ति के शरीर पर इस वैक्सीन का कोई बुरा प्रभाव तो नहीं पडा है।