न्यूज़ डेक्स संवाददाता / डॉ प्रदीप गोयल
शाहाबाद । कांग्रेस को दिन प्रतिदिन समाज के अनेक वर्गो का समर्थन मिल रहा है। रविवार को गांव यारा में रविदास चौपाल पर आयोजित कार्यक्रम में सर्व समाज ने रामकरण काला को सर्वसम्मति से समर्थन देने का फैसला लिया। ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रत्याशी को लड्डुओं से तोलकर उनका अभिनंदन किया और पगड़ी बांध कर सम्मानित किया। मंच का संचालन सतबीर शर्मा ने किया।
रामकरण काला ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर प्रत्येक व्यक्ति का 25 लाख रूपए तक का ईलाज निशुल्क करवाया जाएगा। इसी के साथ-साथ ऑल्ड पैंशन स्कीम लागू करने की गारंटी भी कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में दी है। रामकरण काला ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर बजुर्गों, दिव्यांगों और विधवा पैंशन को दोगुना करके 6 हजार रूपए प्रति माह किया जाएगा। महिलाओं के रसोई खर्च के लिए दो हजार रूपए प्रति माह दिए जाएंगें और इसके अलावा गैस सिलेंडर 500 रूपए में दिया जाएगा। उन्होने कहा कि आज पूरे प्रदेश में बदलाव की लहर चल रही है।
भाजपा जा रही है और कांग्रेस आ रही है। हलके के लोगों को भी सत्ता में भागीदारी पाने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में अधिक अधिक मतदान करने की अपील रामकरण काला ने की। उन्होने लोगों से अपील की कि वे भाजपा के 10 साल के कुशासन से छुटकारा पाने के लिए अधिक से अधिक मतदान करें। इस अवसर पर कांग्रेस के ब्लॉक प्रधान डॉ प्रदीप गोयल, कांग्रेस के कोरोना के कोऑर्डिनेटर सतबीर शर्मा , नपा प्रधान गुलशन क्वात्रा ,धर्मपाल ढोला माजरा, संजीव चोपड़ा , जगबीर मोहडी , तिलक राणा, विष्णु भगवान कलसाना, अमनदीप कंबोजसहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।