राष्ट्रीय उद्योग एवं व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन डंग ने भी व्यापारियों का समर्थन दिया परी को
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ प्रदीप गोयल ने भाजपा की जन विरोधी नीतियों को किया उजागर
उद्योगों को गति देने के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र में कई योजनाएं: अशोक बुवानीवाला
कांग्रेस ने शनिवार को जारी किया अपना घोषणा पत्र
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
अंबाला । अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने अंबाला में आयोजित एक कार्यक्रम में अग्रवाल समाज का खुला समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी परविंदर परी को दिया। प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने कहा कि भाजपा के राज में अग्रवाल समाज के लोग और व्यापारी वर्ग भय एवं आतंक के माहौल में काम करने को मजबूर है। लोगों के अपहरण हो रहे हैं और फिरोतियां मांगी जा रही है। जिस कारण इस सरकार को बदलना समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में उद्योगों को गति देने के लिए कई योजनाओं को शामिल किया गया है। जिस भाजपा सरकार में उद्योग पलायन करने को मजबूर हुए, वहीं कांग्रेस की सरकार में वे उद्योग वापस आएंगे और सभी उद्योग मजबूत होंगे।
अशोक बुवानीवाला ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में कहा गया है कि हरियाणा में औद्योगिक विकास के लिए नई उद्योग नीति लाई जाएगी। प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के लिए लेबर इंटेंसिव मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को प्रोत्साहित किया जाएगा। व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश स्तर पर व्यापारी आयोग बनेगा। उन्होंने कहा कि इंस्पेक्टरी राज से भी व्यापारी बहुत दुखी और परेशान रहे हैं। इस इंस्पेक्टर राज को खत्म किया जाएगा। किसी भी महकमे का कोई भी इंस्पेक्टर बिना अधिकारिक तथ्यों के किसी भी उद्योग व व्यापारिक प्रतिष्ठान और दुकान में छापामारी नहीं कर सकेगा। अशोक बुवानीवाला ने कहा कि एसजीएसटी का सरलीकरण किया जाएगा। किसानों की खेती के उपकरणों और शिक्षा की आवश्यक वस्तुओं पर एसजीएसटी में सब्सिडी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में उद्योग व व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापार तथा उद्योग आयोग का गठन किया जाएगा, जिसमें व्यापारी और उद्योगपति शामिल होंगे। घरेलू और लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए विशेष नीति बनाई जाएगी। युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए जिला स्तर पर विशेष केंद्र बनाए जाएंगे, ताकि उद्यमशील युवाओं को बाहर ना जाना पड़ेगा।
अशोक बुवानीवाला ने कहा कि प्रदेश की सब्जी मंडियों में सब्जी व फलों पर भाजपा सरकार द्वारा लगाई गई 1 प्रतिशत मार्केट फीस कांग्रेस सरकार बनने के तुरंत बाद खत्म कर दी जाएगी। प्रदेश की अनाज मंडियों में आढतियों को कांग्रेस सरकार ने हमेशा आढ़त, कमीशन दिया है। भाजपा सरकार ने आढ़तियों की आढ़त कम की और कई अनाज पर आढ़त खत्म करने का काम किया है। कांग्रेस सरकार बनने पर आढ़तियों को उचित आढ़त दी जाएगी। व्यापारी वर्ग से कांग्रेस की सरकार बनाने में अपना योगदान देने का आह्वान करते हुए अशोक बुवानीवाला ने यह भी कहा कि हरियाणा में मूल्य वर्धित कर व मार्केट फीस के पुराने केस बकाया हैं। उनके लिए वन टाइम सेटलमेंट योजना बनाई जाएगी। व्यापारियों को हत्या, फिरौती, वसूली, अपहरण का डर नहीं होगा। व्यापारी निडर होकर व्यापार कर सकें, इसके लिए बदमाश और बदमाशी पर नकेल कसी जाएगी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ प्रदीप गोयल ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है और 36 बिरादरी के लोग भाजपा सरकार से अपना पिंड छुड़ाना चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस प्रत्याशी परविंद्र परी भारी मतों से विजई होंगे।
राष्ट्रीय जन उध्योग व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन डंग ने कहा कि हर वर्ग एक होकर कांग्रेस की सरकार बनाने जा रहा है, इसमें कोई संशय नहीं है। भाजपा के 10 साल के कुशासन को झेल रही जनता अब कांग्रेस की जनहित की सरकार बनाने जा रही है।
कांग्रेस प्रत्याशी परविंदर परी ने कहा कि अग्रवाल समाज और व्यापारी वर्ग के समर्थन से उनका मनोबल काफी ऊंचा हुआ है और वह आजीवन उनका ऋण नहीं चुका पाएंगे।
इस अवसर पर राहुल सिंगला, परीक्षित मित्तल, रमन अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, पूर्व विधायक डीके बंसल के पुत्र विनायक बंसल, राकेश गुप्ता, सुमित जिंदल, सुधीर गुप्ता, अशोक गुप्ता, विनीत बंसल, रजत सिंगला सहित भारी संख्या में अग्रवाल समाज और व्यापारी वर्ग के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।