रामकरण काला ने अपने समर्थकों सहित शहर में जाकर दुकानदारों से की वोट की अपील
दुकानदारों ने किया भव्य स्वागत, दिया विजयी बनाने का भरोसा
एनडी हिंदुस्तान संवाददाता/डॉ.प्रदीप गोयल
शाहाबाद । कांग्रेस प्रत्याशी रामकरण काला को हलके में हर जाति, वर्ग और समाज का भरपूर समर्थन मिल रहा है। लोगों के मिल रहे व्यापक समर्थन के चलते कांग्रेस प्रत्याशी अपने विरोधी प्रत्याशियों को पछाडक़र काफी आगे निकल गए हैं। रामकरण काला के पक्ष में बन रहे एक तरफा माहौल से विरोधियों की नींद उड़ गई है।
बाजारों में जाकर की वोट की अपील
रामकरण काला ने अपने हजारों समर्थकों के साथ शहर के बाजारों में जाकर दुकानदारों से वोट देने की अपील की। इस दौरान फूल मालाओं के साथ जगह जगह पर दुकानदारों ने रामकरण काला का भव्य स्वागत किया व युवाओं ने डीजे पर नाचकर खुशी का इजहार किया। दुकानदारों ने रामकरण काला को भारी मतों से जीताने का आश्वासन दिया। काला के साथ नगर की सामाजिक, व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अलावा शहर के गणमान्य लोगों ने भी दुकानदारों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। काला ने हजारों समर्थकों व नगर के गणमान्य लोगों के साथ उधम सिंह चौक से शुरू होकर शुरू राज बुक डिपो, ईदगाह रोड , हुदा सेक्टर 1, हाउसिंग बोर्ड, देवी मंदिर रोड सहित नगर के सभी मुख्य बाजारों से गुजरे और दुकानदारों से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूरा शहर कांग्रेसमय नजर आ रहा था और काला के पक्ष में एकतरफा माहौल देखने को मिला।
इससे पूर्व उधम सिंह मेमोरियल हॉल में एकत्रित हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं कोसबोधित करते हुए रामकरण काला ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में बदलाव की लहर चल रही है और शाहाबाद हलके की जनता को भी इस बदलाव की लहर में शामिल होकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करके राज में अपनी भागीदारी लेनी होगी ताकि कांग्रेस की सरकार बनने पर हलके का अधिक से अधिक विकास हो सके। उन्होने लोगों से चुनाव रूपी यज्ञ में वोट की आहूति डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदेश से भाजपा जा रही है और कांग्रेस आ रही है।
कांग्रेस सरकार बनने पर हर वर्ग का किया जाएगा पूरा मान सम्मान
काला ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर हर वर्ग को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों की पैंशन दोगुनी कर 6 हजार रूपए प्रति माह की जाएगी। प्रत्येक परिवार की 300 यूनिट बिजली फ्री की जाएगी। महिलाओं को रसोई खर्च के लिए दो हजार रूपए प्रति माह तथा 500 रूपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। 25 लाख तक का ईलाज फ्री होगा। क्रीमी लेयर की सीमा 8 से बढाकर 10 लाख की जाएगी। गरीब लोगों को 100-100 गज के प्लाट पर साढे 3 लाख रूपए की लागत से दो कमरों का मकान बनाकर दिया जाएगा। प्राकृतिक आपदा से खराब हुई फसल का तत्काल मुआवजा दिया जाएगा। एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाएगी। हरियाणा सरकार में खाली पडे दो लाख पदों पर पहले वर्ष में ही एक लाख पद पक्की नौकरियों से भरे जाएंगें। उन्होने कहा कि प्रदेश मे भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी। इस सरकार में हलके की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें।
इस अवसर पर कांग्रेस के ब्लॉक प्रधान डॉ प्रदीप गोयल, राजनीतिक सलाहकार विष्णु भगवान कलसाना, नपा प्रधान गुलशन क्वात्रा ,धर्मपाल ढोलामाजरा, संजीव चोपड़ा , हरीश क्वात्रा, अमनदीप कंबोज,सतबीर शर्मा, जगबीर मोहडी , रणधीर चढूनी, अनिल भुक्कल, विक्रम अटवान, ओमप्रकाश बडाम, मोहिंदर शर्मा छपरी, जसबीर सैनी, रमेश कश्यप, डॉ प्रवीण शर्मा, रंजीत त्योडी , प्रभजीत तनेजा, रेशम सिंह सैदपुर, राजबीर दाऊमाजरा, सुरेंद्र पाल लाली, जगदेव गाबा, राकेश वधवा, हैप्पी आनंद, दयानंद गंभीर, प्रदीप शर्मा, राकेश त्योडी, अजय तुषार सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।