संगीत की स्वर लहरियों से गूंजी विरासत
ड्रीम्स म्यूजिकल क्लब के कलाकारों ने बांधा सांझी उत्सव मे समा
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विरासत सांझी उत्सव में शुक्रवार के दिन संगीतमयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से विरासत के मंच से संगीत की स्वर लहरियां गूंज उठी। कार्यक्रम का आयोजन ड्रीम्स म्यूजिकल क्लब के कलाकारों द्वारा आयोजित किया गया था। उल्लेखनीय है कि सांझी विरासत उत्सव में निरंतर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में ड्रीम्स म्यूजिकल क्लब ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर हरियाणवी गीतों पर लोक नृत्य भी प्रस्तुत किए गए। यह जानकारी विरासत के प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर ड्रीम्स म्यूजिकल ग्रुप के अध्यक्ष रेखा शर्मा, सचिव राजेश शर्मा ने आज मौसम बड़ा बेईमान है गीत गाकर पुरानी यादों को ताजा कर दिया, प्रद्युम्न ने चला जाता हूं किसी की धुन में गीत विरासत के मंच से गाकर मंत्रमुग्ध कर दिया, गुरमीत ने देशभक्ति गीत जलवा-जलवा गाकर माहौल देश भक्ति से परिपूर्ण कर दिया, वंदना, सुशील एवं राजेश ने सात अजूबे इस दूनिया में आठवीं अपनी जोड़ी गीत गाकर अस्सी के दशक की यादों को ताजा किया, डॉ. विमल ने पल-पल दिल के पास तुम रहते हो गीत प्रस्तुत किया, पूजा पंडित ने हवा के साथ-साथ घटा के संग-संग गीत के माध्यम से समा बांधा, मीनू और सुशील ने जे हम तुम चोरी से बंधे एक डोरी से गीत प्रस्तुत किया। सुशील कुमार ने ओ मेरी महबूबा गीत विरासत के मंच से पेश किया। इस अवसर पर वन्दना, रूपिन्द्र, अभिषेक, सोनिया बख्शी, रिना गुप्ता, राम मूर्ति, राजेश शर्मा, सहजप्रीत, अवनीत कौर, गुरीत सिंह ने फिल्मी गीतों पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर विरासत के मंच से शानदार प्रस्तुति प्रस्तुत की। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ. महासिंह पूनिया एवं मयंक शर्मा ने ड्रीम्स म्यूजिकल ग्रुप के सदस्यों को सांझी का चित्र देकर सम्मानित किया और विरासत में सांझी उत्सव के अवसर पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर डॉ. पूनिया ने ड्रीम्स म्यूजिकल ग्रुप के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।