प्रेरणा के संस्थापक डा. जय भगवान सिंगला के पूर्वज भी वर्षों पहले करते आए हैं नवरात्र पूजन
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । अपनों से ठुकराए एवं घरों से निकाले गए प्रेरणा वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्ग आजकल पूरी तरह से नवरात्र महोत्सव में मां भगवती की पूजा में डूबे हुए हैं। प्रेरणा वृद्धाश्रम में निरंतर अखंड ज्योति प्रज्वलित है। शनिवार को भी वृद्धाश्रम के बुजुर्गों की नवरात्र पूजा में मस्ती देखते ही बनती थी। प्रेरणा के संस्थापक व संचालक डा. जय भगवान सिंगला द्वारा गाए गए भजन मेरी मैया आप बुलावे, मेरी मैया चिट्ठियां पावे पर सभी बुजुर्ग मस्ती में झूम उठे। इस मौके पर वृद्धाश्रम की बुजुर्ग बलविंदर कौर का भक्ति भाव भरा भजन सब के मन में आनंद की एक लौ जला रहा है तथा वृद्धा सीता के नृत्य करते हुए देवी मां का भजन मेरी मैया ज्योतां वाली सुनाया तो पूरा आश्रम तालियों से गूंज उठा। डा. जय भगवान सिंगला ने अपने परिवार के बुजुर्गों के किस्से सुनाए तो सभी आश्चर्यचकित रह गए। उन्होंने कहा कि 125 वर्ष पूर्व उनके परदादा अपने गांव से पैदल चलकर करीब 1 महीने में ज्वाला जी मंदिर में पहुंचे थे और उन्होंने अन्न जल त्याग कर वहां पर देवी मां की भक्ति की और देवी मां ने साक्षात प्रकट होकर उन्हें कहा कि मैं तुम्हारी भक्ति से प्रसन्न हूं और वरदान दिया कि जब तक तेरे वंशज भक्ति भाव से मेरी पूजा करते रहेंगे तुम्हारे परिवार पर कोई संकट नहीं आ सकता है। उन्होंने बताया कि जब भी उनके परिवार पर कोई संकट आता है तो सभी परिवारजन मिलकर देवी मां का स्मरण करते हैं। देखने वाले आश्चर्यचकित रह जाते हैं कि उन पर आई मुसीबत देवी मां की आराधना करने के बाद कहीं दूर-दूर तक नजर नहीं आती है। वृद्धाश्रम में शनिवार की पूजा अर्चना में विशेष तौर पर गुरुग्राम से आई आशिमा गुप्ता ने भाग लिया। प्रेरणा की अध्यक्षा रेणु खुंगर, आशा सिंगला, शिल्पा सिंगला, आदित्य सिंगला व गोविंद पाठक भी इस पूजन के अवसर पर मौजूद रहे। इस मौके पर सुरक्षा अग्रवाल, अश्विनी अग्रवाल, सीता देवी, बलविंदर कौर, क्षमा मल्होत्रा, उषा सच्चर, चरणजीत कौर, सरला, शकुंतला, पंकज मेहता, विजय अग्रवाल, नंदलाल, कश्मीरी लाल, चंद्रकांत डी. ठक्कर, जोगिंदर, बी. श्रीवास्तव व मंगत सिंह इत्यादि भी मौजूद रहे।