भगवती को प्रसन्न करने व सर्वकल्याण के लिए डाली जा रही है हवन में आहुतियां
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से विद्यापीठ में मां भगवती का आहवान कर नवरात्र महोत्सव के अवसर पर दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जा रहा है। नवरात्र के तीसरे दिन भी यज्ञ शाला में हवन में विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ आहुतियां डाली गई और पूजन किया गया। जयराम संस्थाओं के मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला ने बताया कि मंडप तथा कुंड के चारों ओर विद्वान ब्राह्मणों एवं ब्रह्मचारियों द्वारा मार्कण्डेय पुराणोक्त श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अनुष्ठान में मां भगवती स्वयं लक्ष्मी स्वरूप में आकर स्थिर रूप में अनुष्ठान करवाने वाले भक्त के घर में निवास करती है। जिसकी कृपा से मनुष्य समस्त मनोरथों और कामनाओं को प्राप्त कर मुक्ति को प्राप्त होता है। नवरात्र पूजन में परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी भी शामिल हुए। इस अवसर पर के के. कौशिक, खरैती लाल सिंगला, राजेश सिंगला, टेक सिंह, के.सी. रंगा, रोहित कौशिक, सतबीर कौशिक व यशपाल इत्यादि भी मौजूद रहे।