लाडवा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह, थानेसर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक अरोड़ा, पिहोवा से कांग्रेस प्रत्याशी मंदीप चट्ठा, शाहबाद से कांग्रेस प्रत्याशी रामकरण को मिली जीत
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा कि जिला कुरुक्षेत्र जिला में चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुआ। कुरुक्षेत्र जिला में मतगणना केंद्रों पर थ्री-टायर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए थे। इस जिले से लाडवा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह को 16054 वोटों से जीत मिली है। इसी प्रकार थानेसर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक अरोड़ा को 3243, पिहोवा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मंदीप चट्ठा को 6553 व शाहबाद विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रामकरण 6441 वोटो से जीत हासिल हुई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा कि लाडवा व शाहबाद विधानसभा क्षेत्र की मतगणना का कार्य कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सामुदायिक भवन में और पिहोवा व थानेसर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना का कार्य शूटिंग हॉल में किया गया। इन सभी मतगणना केंद्रों पर थ्री-टायर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ पुलिस द्वारा कड़े प्रबंध किए गए थे। सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।
थानेसर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम कपिल शर्मा ने बताया कि थानेसर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक अरोड़ा को 70076, भाजपा प्रत्याशी सुभाष सुधा को 66833, आम आदमी पार्टी से कृष्ण बजाज को 2948, बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी तनुजा को 1709, जजपा प्रत्याशी सूर्या प्रताप सिंह राठौड़ को 385, आजाद प्रत्याशी अभिषेक पूनिया को 159, आजाद प्रत्याशी जयवीर सिंह रंगा को 141, आजाद प्रत्याशी मेहर को 92, आजाद प्रत्याशी अशोक कुमार को 71 वोट मिले। इस विधानसभा क्षेत्र से 798 वोट नोटा को और 49 वोट रद्द हुए।
लाडवा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम पंकज सेतिया ने बताया कि लाडवा विस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह को 70177 वोट, कांग्रेस प्रत्याशी मेवा सिंह को 54123, आजाद उम्मीदवार विक्रमजीत सिंह चीमा को 11191, इनेलो प्रत्याशी सपना बड़शामी को 7439, आजाद उम्मीदवार संदीप गर्ग को 2262, आम आदमी पार्टी उम्मीदवार जोगा सिंह को 632, आजाद उम्मीदवार कश्यप राम चंद्र को 611, आजाद उम्मीदवार अशोक सैनी हमीदपुर को 415, आजाद उम्मीदवार भजन सिंह को 265, जजपा उम्मीदवार विनोद कुमार शर्मा को 205, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के विक्रम सिंह सैनी को 144, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के मान सिंह बपदा को 133, आजाद उम्मीदवार राजकुमार को 100, राष्ट्रीय गरीब दल के सतीश कुमार को 69, भारतीय सर्वोदय पार्टी के सुभाष सैनी को 48, आजाद उम्मीदवार प्रवीण कुमार को 43, नोटा को 211 वोट मिले। इस विधानसभा में रद्द हुए।
शाहबाद विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम विवेक चौधरी ने बताया कि शाहबाद विस क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामकरण को 61050, भाजपा प्रत्याशी सुभाष चंद को 54609, बसपा प्रत्याशी चंद्रभान चौहान को 1638, मिशन एकता पार्टी कांता आलडिय़ा को 1333, आम आदमी पार्टी की आशा रानी को 932, जननायक जनता पार्टी की रजीता सिंह 431, आजाद उम्मीदवार पवन कुमार को 358, आजाद उम्मीदवार राजेश कनीपला को 235, आजाद उम्मीदवार शिवनाथ को 185 वोट मिले। इस विधानसभा में 438 वोट नोटा व 64 वोट रद्द हुए है।
पिहोवा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अमन कुमार ने बताया कि पिहोवा विस क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मंदीप च_ïा को 64548 वोट, भाजपा प्रत्याशी जयभगवान शर्मा डीडी को 57995, कांग्रेस प्रत्याशी मनदीप सिंह च_ïा को 37 हजार 299, इनेलो प्रत्याशी बलदेव सिंह वडैच को 1772, जजपा प्रत्याशी डा. सुखविंदर कौर को 1253, संयुक्त संषर्ष पार्टी के गुरनाम सिंह को 1170, आप पार्टी उम्मीदवार गैहल सिंह संधू को 890, आजाद उम्मीदवार रजत शर्मा को 395, आजाद उम्मीदवार श्याम लाल को 166, शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर)(सिमरनजीत सिंह मान) के उम्मीदवार कुलदीप सिंह को 107, नोटा को 306 वोट प्राप्त हुए और 44 वोट रद्द हुए है। संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों ने जीतने वाले चारों प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र सौंपा।