श्री खाटू श्याम मंदिर में श्री राम कथा का आयोजन
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
करनाल । शहर पुरानी अनाज मंडी स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मंदिर व बाबा श्याम के स्वरूप को फूलों से सजाया और महकाया गया। श्री राम कथा के प्रसंग में तीसरे दिन पृथ्वी को नायारण की पुकार, दशरथ की चिंता, पुत्रेष्टियज्ञ, श्री राम जन्म, बाल लीला वर्णन, ताडक़ा वध, अहिल्या उद्वार, सीता स्वयंवर, श्री राम विवाह प्रसंग आचार्य विनोद शास्त्री द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से सुनाया गया। सोमवार की पूजा यजमान मंदिर के मुख्य सेवक देसराज गुप्ता, रामकिशन, राजेश सिंघला, रामकरण गोयल, कृष्ण मित्तल, विनोद गोयल, अनिल गर्ग, सुनील गर्ग व पवन गुप्ता ने की। कथा के बाद विधि-विधान से आरती की गई। इस अवसर पर आचार्य विनोद शास्त्री ने कहा कि श्री राम की कथा का श्रवण करने सभी चिंताए व दुख दर्द दूर हो जाता है। हमें भगवान श्री राम के व्यक्तित्व से शांत, सरल स्वभाव की सीख मिलती है। श्री राम के जीवन में जब भी कोई मुसीबत, कठिनाई आयी उन्होंने उसका सामना, उसका निवारण बड़ी सरलता, शांति और मुस्कुराहट के साथ किया कभी क्रोध नहीं किया इस मौके पर मंदिर के मुख्य सेवक देसराज गुप्ता ने बताया कि विजयदशमी के उपलक्ष्य में श्री खाटू श्याम मंदिर में 5 अक्तूबर से लेकर 11 अक्तूबर तक राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। 11 अक्तूबर को मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। शहर के लोगों से अपील है कि मंदिर में पहुंचकर राम कथा का आनंद उठाएं और 11 अक्तूबर को भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करें। इस अवसर पर मुख्य सेवक देसराज गुप्ता, रामकिशन, राजेश सिंघला, रामकरण गोयल, कृष्ण मित्तल, विनोद गोयल, अनिल गर्ग, सुनील गर्ग व पवन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।