न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय के शिक्षण विभागों/संस्थानों में कार्यरत महिला शिक्षकों से वूमेन इन स्टेम (विस) के पुरस्कारों क के लिए कैलेंडर वर्ष 2023 के लिए तीन श्रेणियों में आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इन पुरस्कारों की प्रत्येक श्रेणी में चार पुरस्कार घोषित किए गए हैं जिनमें विज्ञान संकाय, फार्मास्युटिकल विज्ञान सहित जीव विज्ञान संकाय, गणित विषय और इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकाय में से प्रत्येक में एक-एक पुरस्कार दिया जाएगा।
लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि कैटेगरी-1 में विस फोरम अवार्ड फॉर एच इम्ॅपेक्ट रिसर्च पेपर के लिए फैकल्टी ऑफ सांइसिज से रसायन विज्ञान विभाग की डॉ. नीरा राघव, फैकल्टी ऑफ लाईफ साइंसिज़ में जैव प्रौद्योगिकी विभाग की डॉ. अनीता यादव तथा फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी में यूआईईटी से डॉ. रीता देवी को चुना गया है।
लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि कैटेगरी-2 विस फोरम अवार्ड फॉर मैक्सिमम नंबर ऑफ साइटेशन फैकल्टी ऑफ साइंसेज से भौतिकी विभाग की डॉ. सुमन मेहंदिया तथा फैकल्टी आफ लाईफ सांइसिज से जूलोजी विभाग की डॉ. अनीता भटनागर, कैटेगरी-3 में विस फोरम अवार्ड फॉर मैक्सिमम रिसर्च ग्रांट के लिए फैकल्टी ऑफ साइंसिज़ से फिजिक्स विभाग की डॉ. सुमन मेंहदिया को अवार्ड के लिए चुना गया है। उन्होंने बताया कि कैटेगरी-4 विस फोरम अवार्ड फॉर बेस्ट फीमेल रिसर्च स्कालर लाईफ सांइसिज से केमिस्ट्री विभाग की शोधार्थी किरण सिवाच तथा लाईफ सांइसिज से जूलॉजी विभाग की शोधार्थी प्रेरणा को अवार्ड के लिए चुना गया है।