पार्टी कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शन हेतु उनकी जिम्मेदारियों के प्रति पार्टी की रीति-नीति
पार्टी की कार्यशैली के प्रति सजग करने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करती है
न्यूज डेक्स संवाददाता
पंचकूला,9 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी पंचकुला द्वारा ज़िले के सभी मंडलों में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।इसी के चलते आज पंचकूला शहर के 2 मंडलों में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शुरू हुआ। मां चंडी मंडल का प्रशिक्षण शिविर ब्रिटिश पब्लिक स्कूल सेक्टर 12 में तथा मां मनसा देवी मंडल का प्रशिक्षण शिविर लक्ष्मी धर्मशाला मनसा देवी प्रांगण में शुरू हुआ। चण्डी मंडल के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के तौर पर विधानसभा अध्यक्ष हरियाणा एवं पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता रहे तथा उनके साथ जिला प्रशिक्षण शिविर संयोजक एवं पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंडल अध्यक्ष सतपाल गुप्ता ने की तथा संचालन पार्षद एवं मंडल महामंत्री राकेश बाल्मीकि ने किया।विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र पर दीप प्रज्वलित कर भारतीय जनता पार्टी के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भाजपा आज भारत ही नहीं वरन विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। भाजपा ने 1984 में अपना पहला चुनाव लड़ा और 2 सीटों पर जीत हासिल की। 1984 में मात्र दो सांसदों वाली पार्टी ने आज देश में दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है। जिसने धारा 370, राम मंदिर जैसे कई ऐतिहासिक निर्णय लिए।
इस मौके पर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कार्यकर्ता एक शीशे के समान है। जिस प्रकार शीशे से हम बार-बार धूल हटाते हैं, उसे साफ करते हैं। अगर हम उसकी धूल नहीं हटाएंगे, उसे चमकाएंगे नहीं तो कुछ समय बाद उसकी चमक धूमिल हो जाती है। पार्टी उसी प्रकार कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शन हेतु उनकी जिम्मेदारियों के प्रति, पार्टी की रीति-नीति, पार्टी की कार्यशैली के प्रति सजग करने के लिए इस प्रकार के जो प्रशिक्षण शिविर हैं उनका आयोजन करती रहती है। प्रशिक्षण शिविरों के दौरान अलग-अलग विषयों पर अलग-अलग वक्ताओं के द्वारा चर्चा की जाएगी। जिसमें पहला बिंदु भाजपा का इतिहास और विकास जिसके वक्ता ज्ञान चंद गुप्ता व श्याम लाल बंसल तथा दूसरा बिंदु हमारा विचार और परिवार जिसके दीपक शर्मा वक्ता रहे।
तीसरे बिंदु भाजपा एवं हमारा दायित्व, जिसके वक्ता धुम्मन सिंह किरमिच व हरेंद्र मलिक रहे।चौथा बिंदु भारत की वैचारिक मुख्यधारा हमारी विचारधारा जिसके वक्त मेहर चंद गहलोत व अजय शर्मा। पाँचवा बिंदु आत्मनिर्भरता के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा जिसके वक्ता बी बी सिंघल व संजीव कौशल सोशल रहे। छठा बिंदु जिसमें 2014 के बाद बीते छः सालों में भारत की राजनीति में आया बदलाव के वक्ता बंतो कटारिया व परमजीत कौर रही।सातवाँ बिंदु मीडिया का प्रभावी उपयोग जिसके वक्त रहे गौरव गोयल। आठवाँ बिंदु हमारी कार्यपद्धति एवं स्वच्छ संरचना में हमारी भूमिका विषय पर वीरेंद्र राणा व कृष्ण ढुल ने अपने विचार रखे। नवे बिंदु हरिया