न्यूज़ डेक्स संवाददाता
रेवाड़ी। मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में सीटीएम प्रीति रावत ने डीएलसीसी की बैठक में बैंक अधिकारियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना आदि जनसुरक्षा योजनाओं के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी ग्रामीणों को शिविरों की पूर्व सूचना दें। जनसुरक्षा योजनाओं में अधिक से अधिक लोगों को एनरोल करने के लिए जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएं। सीटीएम ने कहा कि शिविरों के शेड्यूल जारी कर आमजन को समुचित सूचना दी जाए। इसी के साथ बैंक अधिकारी संबंधित अधिकारियों से समन्वय कर शिविरों का सफल संचालन सुनिश्चित करें। एलडीएम राजीव रंजन कुमार ने बैठक की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी, 2025 तक जिले की सभी ग्राम पंचायतों में जनसुरक्षा योजनाओं के शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर नाबार्ड के एजीएम जगदीश परिहार, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान आदि उपस्थित थे।