सैक्टरों के मुख्य द्वार का सौंदर्यकरण करने के दिए आदेश
नप तैयार करेगा प्रस्ताव, सौंदर्यकरण के लिए गठित की कमेटी
जनवरी के अंतिम सप्ताह में मुख्यमंत्री चंडीगढ़ से करेंगे ऐलिवेटिड रेल ट्रेक का शुभारम्भ
नए बस स्टैंड के सामने करोड़ों रुपए की लागत से बनेगा एक ओर नया एसटीपी
26 जनवरी से पहले सैक्टर 7 के लोगों को मिलेगी पाईप गैस लाईन की सौगात
रेलवे रोड़ पर शीघ्र चलेंगे फव्वारें, सैक्टर 30 की सडक़ों को शीघ्र पूरा करने के दिए आदेश
फ्रीडम फाईटर के नाम पर रखा जाएगा सैक्टर 10 के पार्क का नाम
शहर के लोगों को नहरी पानी की सौगात देने के लिए तैयार किया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का प्रोजैक्ट
बस वर्कशाप के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के दिए आदेश
रोटरी चौंक से सरस्वती पुल तक सडक़ के दोनों तरफ ब्लाक लगाने के दिए आदेश
आर्यन/न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 9 जनवरी। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर के सभी सैक्टरों के मुख्य द्वार का नाम और सौंदर्यकरण महाभारत थीम के आधार पर किया जाएगा। इन द्वारों का नाम अर्जुन द्वार, कृष्ण द्वार आदि की तर्ज पर रखा जाएगा। इन द्वारों का सौंदर्यकरण करने के लिए नगर परिषद को जिम्मेवारी सौंपी गई है। इन अधिकारियों का सहयोग करने के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है। इस परियोजना का शुभारम्भ सैक्टर 5 और 7 की डिवाईडिंग रोड़ से किया जाएगा। इस परियोजना को अस्टीमेट तैयार करने के भी आदेश दिए गए है। इस परियोजना के पूरा होने पर शहर के सौंदर्यकरण में चार चांद लग जाएंगे। विधायक सुभाष सुधा शनिवार को शहर के विकास कार्यों और नई परियोजनाओं को लेकर जन स्वास्थ्य विभाग, हुडा विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर परिषद के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को शहर के विकास कार्यों और सौंदर्यकरण को लेकर अपनी जिम्मेवारी समझनी होगी और ईमानदारी के साथ अपनी डयूटी का निर्वाह करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी सैक्टरों के कर्व, मुख्य सडक़ों, मैन गेट तथा सैक्टरों का सौंदर्यकरण करने के लिए योजना तैयार की गई है। सभी सैक्टरों के मैन गेट को महाभारत थीम के आधार पर तैयार किया जाएगा। इसका डिजाईन तैयार करने के लिए नगर परिषद के एमई नवीन को जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसके साथ ही पिपली से थर्ड गेट और सैक्टरों के सौंदर्यकरण कार्य को पूरा करने और अधिकारियों का सहयोग करने के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है। इस कार्य को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करने के आदेश दिए गए है। विधायक ने कहा कि शहर की पार्कों का सौंदर्यकरण, जीर्णोद्घार करने और वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए भी योजना तैयार की गई है। इस कार्य पर डी-प्लान से करीब 75 लाख रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। इस योजना का खाका तैयार कर लिया गया है और अधिकारियों को आदेश दिए गए है कि शीघ्र अति शीघ्र इस कार्य पर काम शुुरु किया जाए।
उन्होंने कहा कि सैक्टरों में सडक़ों की सफाई करने और कचरा उठाने के लिए टेंडर प्रक्रिया और अनुमानित लागत का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। इस प्रस्ताव पर प्रशासनिक अनुमति के लिए नप की तरफ से फाईल मुख्यालय भेजी गई है। इसकी अनुमति मिलते ही सैक्टरों की सफाई व्यवस्था का कार्य तेज गति के साथ शुरु कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जो कार्य शुरु करेंगे, उस कार्य को पूरा करने के बाद ही दूसरा कार्य शुरु करेंगे ताकि निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा किया जा सके और लोगों को सरकार की योजना का फायदा समय पर मिल सके। इस मौके पर भाजपा के युवा नेता साहिल सुधा, केडीबी के पूर्व सदस्य सौरव चौधरी, शिक्षक डा. विवेक चावला, एक्सईन अरविंद रोहिला, एक्सईन अरुण भाटिया, नप एमई नवीन, हुडा के एक्सईन व एसडीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
जनवरी के अंतिम सप्ताह में मुख्यमंत्री चंडीगढ़ से करेंगे ऐलिवेटिड रेल ट्रेक का शुभारम्भ
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि ऐलिवेटिड रेल ट्रैक के निर्माण कार्य का शुभारम्भ मुख्यमंत्री मनोहर लाल चंडीगढ़ से आनलाईन प्रणाली से जनवरी के अंतिम सप्ताह में करेंगे। इस शुभारम्भ के दौरान स्थानीय स्तर पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारियां करने के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए है।
नये बस स्टैंड के सामने करोड़ों रुपए की लागत से बनेगा एक ओर नया एसटीपी
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर के लोगों की सीवरेज से सम्बन्धित समस्या का समाधान करने के लिए नए बस स्टैंड के सामने एक ओर नया एसटीपी बनाया जाएगा। इस परियोजना के लिए ग्राम पंचायत खेड़ी मारकंडा ने ढाई एकड़ जमीन उपलब्ध करवा दी है। इस जमीन पर जन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एसटीपी लगाया जाएगा। इस परियोजना के लिए एक्सईन अरविंद रोहिला ने प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव के अनुसार 8 एमएलडी का एसटीपी प्रोजैक्ट लगाया जाएगा और करोड़ों की राशि इस प्रोजैक्ट पर खर्च होगी।
26 जनवरी से पहले सैक्टर 7 के लोगों को मिलेगी पाईप गैस लाईन की सौगात
विधायक ने कहा कि सैक्टर-7 के लोगों को घर-घर पाईप के माध्यम से रसोई गैस की सुविधा 26 जनवरी से पहले उपलब्ध करवा दी जाएगी। इसके लिए कम्पनी के अधिकारियों ने 7 दिन का ट्रायल कर लिया है और 26 जनवरी से पहले लोगों की गैस मिल जाएगी। इसके उपरांत शहर के अन्य सैक्टरों को भी रसोई गैस पाईप लाईन की सुविधा मिल पाएगी।बाक्सरेलवे रोड़ पर शीघ्र चलेंगे फव्वारेंविधायक ने नगर परिषद के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि रेलवे रोड़ पर फव्वारों को शीघ्र अति शीघ्र शुरु करवाया जाए ताकि रेलवे रोड़ के सौंदर्यकरण में ओर अधिक निखार आ सके। इस कार्य को शुुरु करने में जितनी भी कमियां है, उन्हें तुरंत पूरा किया जाए ताकि फव्वारें शीघ्र चल सके।
सैक्टर 30 की सडक़ों को शीघ्र पूरा करने के दिए आदेश
विधायक सुभाष सुधा ने हुडा के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सैक्टर 30 की सभी सडक़ों का निर्माण कार्य शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जाए। इस सैक्टर में 50 प्रतिशत सडक़ों का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है और शेष कार्य को भी शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने हुडा के अधिकारियों को यह भी आदेश दिए कि सैक्टर 10 में लाईटों को ठीक किया जाए और जहां लाईटे नहीं है, वहां नई लाईटे लगाई जाए। इसके साथ ही सैक्टर 10 की सडक़ों का भी निर्माण किया जाए। इतना ही नहीं सैक्टर 30 और 3 के बीच के कट को भी शीघ्र अति शीघ्र ठीक करवाया जाए और जो निर्माण कार्य शुरु किए जाने है, उनके अस्टीमेट भी तैयार किए जाए।
फ्रीडम फाईटर के नाम पर रखा जाएगा सैक्टर 10 के पार्क का नाम
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर में किसी एक पार्क का नाम स्वतंत्रता सैनानी के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव सामने आया था, इस प्रस्ताव पर निर्णय लेते हुए पिपली मुख्य मार्ग पर स्थित सैक्टर 10 के पार्क का नाम स्वतंत्रता सैनानी के नाम पर रखा जाएगा। इस पार्क का सौंदर्यकरण किया जाएगा और इस पार्क में सुंदर और आकर्षक फव्वारें भी लगाए जाएंगे। इस कार्य को शुरु करने के लिए नगर परिषद के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है।
शहर के लोगों को नहरी पानी की सौगात देने के लिए तैयार किया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का प्रोजैक्ट
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर के लोगों को पीने के लिए नहरी पानी उपलब्ध करवाने के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का एक प्रोजैक्ट तैयार करने के आदेश जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता को दिए गए है। इस प्रोजैक्ट को लगाने के लिए उचित स्थान पर जगह उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि नहर के पानी को इस प्लांट तक लाकर ट्रीट किया जाए और ट्रीटमेंट के बाद लोगों को पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाया जा सके।
बस वर्कशाप के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के दिए आदेश
विधायक ने कहा कि नए बस स्टैंड की कार्यशाला के सौंदर्यकरण और विकास के लिए सरकार की तरफ से 2 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध करवाई गई है। इस राशि से लोक निर्माण विभाग की तरफ से 40 प्रतिशत कार्य को पूरा कर लिया गया है, शेष कार्य को पूरा करने के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अरुण भाटिया को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है।
रोटरी चौंक से सरस्वती पुल तक सडक़ के दोनों तरफ ब्लाक लगाने के दिए आदेश
विधायक ने कहा कि झांसा रोड़ को स्वच्छ बनाने और सडक़ का सौंदर्यकरण करने के लिए अधिकारियों को सख्त आदेश दिए गए है। नगर परिषद को झांसा रोड़ पर जहां निरंतर साफ-सफाई करने के सख्त निर्देश दिए है, वहीं रोटरी चौंक से लेकर सरस्वती पुल तक सडक़ के दोनों तरफ ब्लाक्स लगाने के भी आदेश दिए है। इस कार्य के पूरा होने पर सडक़ स्वच्छ और सुंदर दिखाई देगी।