एनडी हिंदुस्तान
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में चल रहे रत्नावली महोत्सव के पहले दिन हरियाणवी लोक नृत्यों की स्वर लहरियों से गूंज ओपन एयर थियेटर गूंज उठा। विद्यार्थियों ने ओपन एयर थियेटर में सोलो डांस में शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों की खूब वाह-वाही लूटी। एसए जैन कॉलेज अम्बाला सिटी की टीम ने हयै मैने प्यार होग्या के माध्यम से प्यार में पागल हुए दीवाने की हालत को दिखाया। एसयूएस कॉलेज मटक माजरी, इंद्री की टीम ने प्रेमिका से मिलने को सपनै मैं होग्या रे कमाल, रात न चाला होग्या रे से प्रस्तुत किया। आईबी कॉलेज (पीजी) कॉलेज, पानीपत की टीम ने प्यार की तारीफ को गोरा मुखड़ा चांद का टुकड़ा के माध्यम से, केयू कैम्पस टीम की टीम ने अपने सोलो डांस नींद, उचक जाए रातों में द्वारा प्यार में गुम हुए प्रेमी का वर्णन किया। आर्य पीजी कालेज पानीपत की टीम ने हाय चांद घूंघट में मेरा, दिल होरया है लूटन के माध्यम से प्यार में मिलन की तड़प को दर्शाया।